25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांताराम नाइक का निधन, राहुल के कहने पर गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दे दिया था इस्तीफा

पणजी: गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व राज्यसभा सांसद शांताराम नाइक काशनिवारकी सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. गोवा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अल्टिन्हो गोम्स ने बताया कि बेचैनी की शिकायत के बाद 72 साल के नाइक को मडगांव स्थित उनके आवास से एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां […]

पणजी: गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व राज्यसभा सांसद शांताराम नाइक काशनिवारकी सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. गोवा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अल्टिन्हो गोम्स ने बताया कि बेचैनी की शिकायत के बाद 72 साल के नाइक को मडगांव स्थित उनके आवास से एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. कांग्रेस नेता गिरीश राय चोदानकर ने कहा, ‘यह हमारे लिए चौंकाने वाली खबर है. उनके रूप में हमने एक मार्गदर्शक को खो दिया है. उन्होंने बड़ी तादाद में युवाओं को परामर्श देकर उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था. हमारे लिए यह बडी क्षति है.’

कांग्रेस के वफादार माने जाने वाले नाइक 1984 के आम चुनाव में लोकसभा के लिए चुनेगयेथे. उन्होंने गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने की भी मांग की थी, जो 1987 में पूरी हुई थी. उन्होंने राज्यसभा में गोवा का दो बार प्रतिनिधित्व किया था. वह 2005 से 2011 तथा 2011 से 2017 तक लगातार दो बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

वर्ष 2017 में हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के विनय तेंडुलकर से वह हारगये थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है. नाइक गोवा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे और उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी के भाषण से प्रेरित होकर पद से इस्तीफा दे दिया था. राहुल ने युवाओं को आगे बढ़ाने की अपील की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel