26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता के घर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

नागपुरः नागपुर के अराधना नगर में देर रात कमलाकर पोहनकर सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी. भाजपा कार्यकर्ता कमलाकर पोहनकर के साथ उनकी पत्नी , बेटी भाांजा और मांग की हत्या की गयी जबकि इस हत्याकांड में उनकी सबसे छोटी बेटी और भांजी वेष्णवी की जान बच गयी. भाजपा कार्यकर्ता […]

नागपुरः नागपुर के अराधना नगर में देर रात कमलाकर पोहनकर सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी. भाजपा कार्यकर्ता कमलाकर पोहनकर के साथ उनकी पत्नी , बेटी भाांजा और मांग की हत्या की गयी जबकि इस हत्याकांड में उनकी सबसे छोटी बेटी और भांजी वेष्णवी की जान बच गयी.

भाजपा कार्यकर्ता के घर हुए इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. कमलाकर इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. अपने परिवार के साथ – साथ वह भांजी और भांजे का भी पालन कर रहे थे. देर रात बदमाश इनके घर में घूसे. वह सीधे कमलाकर की हत्या करना चाहते थे. मां जब बचाने के लिए दौड़ी तो उसकी हत्या कर दी गयी और रसोई में घसीटकर लाया गया और जला दिया.

छोटी बेटी और भांजी दूसरे कमरे में थीं. बदमाशों की इन पर नजर नहीं गयी इसलिए यह बच गयी. इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने अबतक इस मामले में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया कि इस हत्याकांड के पीछे क्या कारण है. नंदनवन पुलिस इस मामले की कई ऐंगल से जांच कर रही है. दे से न होकर करीबी व्यक्ति के कहने पर हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel