21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AIIMS के एमबीबीएस में दाखिले का रिजल्ट घोषित, एलिजा बंसल टॉप, बिहार की कल्पना का 72वां स्थान

नयी दिल्ली : एम्स में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 26 और 27 मई को आयोजित की गयी प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. मीडिया एवं प्रोटोकाल संभाग की प्रमुख डॉ आरती विज ने यहां बयान जारी कर कहा है कि एम्स में एमबीबीएस की 800 सीटे हैं और ये […]

नयी दिल्ली : एम्स में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 26 और 27 मई को आयोजित की गयी प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. मीडिया एवं प्रोटोकाल संभाग की प्रमुख डॉ आरती विज ने यहां बयान जारी कर कहा है कि एम्स में एमबीबीएस की 800 सीटे हैं और ये परीक्षा परिणामों की घोषणा इन सभी सीटों के लिए की गयी है. इसमें पंजाब के संगरुर की एलिजा बंसल ने टॉप स्थान हासिल की, जबकि नीट परीक्षा में टॉपर रहीं बिहार की कल्पना ने 72वीं रैंक हासिल किया है.

इसे भी पढ़ें : इस वर्ष एम्स दिल्ली में 707 सीटों पर होगा एडमिशन

विज ने बताया कि नयी दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और रिशिकेश स्थित एम्स में 100 -100 सीटे हैं. इसके अलावा, मंगलागिरी (गुंटूर) और नागपुर स्थित एम्स में 50-50 सीटे हैं. बयान में यह भी कहा गया है कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की गयी थी. इसके लिए 29 राज्यों और तीन संघ शाषित क्षेत्रों के 154 शहरों में 316 केंद्र बनाये गये थे.

बयान में कहा गया है कि परीक्षा दो भाषाओं (हिेंदी और अंग्रेजी) में आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में कुल चार लाख 52 हजार 931 योग्य छात्रों में से तीन लाख 74 हजार 520 छात्र परीक्षा में बैठे थे. इनमें से दो लाख तीन हजार 427 लड़के, एक लाख 71 हजार 77 लड़कियां एवं 16 थर्ड जेंडर शामिल है.

इसमें सामान्य श्रेणी की एलिजा बंसल ने सौ फीसदी अंक हासिल कर टॉप रैंक प्राप्त किया है, जबकि सौ अंक प्राप्त करने वाली सामान्य श्रेणी की ही रमणीक कौर महल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही, तीसरे और चौथे स्थान पर महक अरोड़ा और मनराज सरा रहे. इसके अलावा, टॉप टेन में स्थान हासिल करने वाले अन्य अभ्यर्थियों में अमिताभ चौहान, अब्दुर रहमान, संगीत राठी, अमूल्य गुप्ता, सोमल अग्रवाल और इश्वाकु अग्रवाल शामिल हैं.

सोमवार को जारी परिणाम के अनुसार, दिल्ली निवासी अमूल्य गुप्ता ने आठवां स्थान हासिल किया है. उन्होंने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया. उन्होंने सामान्य वर्ग में केमिस्ट्री में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया. नीट परीक्षा में टॉपर रहीं बिहार की कल्पना ने 72वीं रैंक हासिल की है.

हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस दफा इस परीक्षा में आधे अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं. अब एमबीबीएस में प्रवेश के लिए 3 जुलाई को काउंसलिंग शुरू होगी. काउंसलिंग का पहला चरण 3 से 6 जुलाई, दूसरा 2 अगस्त से और तीसरा चरण 4 सितंबर को होगा. इसके बाद ओपन काउंसलिंग 27 सितंबर से शुरू होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel