21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमन सरकार के खिलाफ कांग्रेस का ​अविश्वास प्रस्ताव, कई मोर्चे पर विफल होने का आरोप

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने रमन सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायी और सरकार पर अनेक मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया. अविश्वास प्रस्ताव पर देर रात तक चर्चा होने की संभावना है. विधानसभा के माॅनसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन में […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने रमन सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायी और सरकार पर अनेक मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया. अविश्वास प्रस्ताव पर देर रात तक चर्चा होने की संभावना है.

विधानसभा के माॅनसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन में ​कांग्रेस द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान कांग्रेस ने 15 ​बिंदुओं पर सरकार पर विभिन्न आरोप लगाये हैं. कांग्रेस के सदस्य धनेंद्र साहू ने चर्चा के दौरान कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के 15 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस दौरान राज्य में कहीं भी विकास के काम नहीं हुए हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं और युवाओं के पास नौकरी नहीं है. राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तथा कर्मचारी ठगे महसूस कर रहे हैं. साहू ने कहा कि राज्य सरकार ने कई मोर्चे पर विश्वास खो दिया है. राज्य में शिक्षाकर्मी, नर्स और कई अन्य लोग तथा उनके परिवार अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं. राज्य का बजट 15 वर्ष में सात हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 90 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, लेकिन गरीब को इसका लाभ नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. वहीं, नक्सल समस्या राज्य के नये जिलों तक फैल गया है.

कांग्रेस के अन्य विधायकों ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान किसानों से धोखा किया है. चुनाव के दौरान जो वादे किये गये थे उसे पूरा नहीं किया गया है. भाजपा ने किसानों से समर्थन मूल्य 21 सौ रुपये करने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया. कई किसानों ने कर्ज वापसी के लिए दबाव डालने के कारण आत्महत्या की है. कांग्रेस के आरोपों के जवाब में राज्य के राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक देवजी भाई पटेल और सत्तापक्ष के अन्य विधायकों ने कांग्रेस द्वारा लाये गये इस अविश्वास प्रस्ताव को कमजोर कहा.

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 वर्ष के दौरान राज्य में कई विकास के काम हुए हैं और राज्य सरकार ने विपक्ष द्वारा पेशकिये गये आरोपपत्र के आरोपों का जवाब अनेकों बार स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण आदि के माध्यम से दिया है. मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता ने राज्य में लगातार तीन बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर अपना विश्वास व्यक्त कर दिया है. हम चौथी बार राज्य में सरकार बनायेंगे. वहीं, मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस यह अविश्वास प्रस्ताव क्यों लायी है. पांडेय ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा सरकार पर ​इसलिए विश्वास नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार ने राज्य के 56 लाख गरीब परिवारों को एक रुपये में एक किलोग्राम चावल दिया है. राज्य में पिछले 15 वर्ष में भाजपा सरकार ने कई योजनाओं के तहत किसानों को 1.25 लाख करोड़ रुपये का ग्रांट दिया है. क्या यह अविश्वास प्रस्ताव इसीलिए लाया गया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसलिए लायी है क्योंकि सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया है. राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया है. तेंदुपत्ता संग्राहकों को मुफ्त में चरण पादुका और बोनस दिया है. राज्य में आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थान खोले गये हैं. राज्य में वर्ष 2003 से लगातार सत्ता में काबिज रमन सिंह के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में तीसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है. इससे पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पिछले माॅनसून सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायी थी. जो लगातार 19 घंटे तक चली चर्चा के बाद गिर गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel