26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस अकेडमी की जरूरी परीक्षा में 122 में 119 प्रशिक्षु आइपीएस हो गये फेल

फॉरन पुलिस फोर्स के सभी अफसर फेल हो गयेअफसरों की तैनाती कर दी गयी है, नियमत: उन्हें इससे रोका नहीं जा सकता तीन बार में सफल नहीं होने पर सेवा से बाहर तक किया जासकताहै हैदराबाद : इंडियन पुलिस सर्विस में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए जरूरी परीक्षा देने पहुंचे 122 ट्रेनी […]


फॉरन पुलिस फोर्स के सभी अफसर फेल हो गये
अफसरों की तैनाती कर दी गयी है, नियमत: उन्हें इससे रोका नहीं जा सकता
तीन बार में सफल नहीं होने पर सेवा से बाहर तक किया जासकताहै

हैदराबाद : इंडियन पुलिस सर्विस में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए जरूरी परीक्षा देने पहुंचे 122 ट्रेनी अफसरों में से 119 जरूरी परीक्षा में फेल हो गये. सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी से ग्रेजुएशन करने के दौरान इन भावी अफसरों के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी होता है. हालांकि उन्हें पास होने के लिए तीन मौके दिये जायेंगे, लेकिन इस नतीजे ने सबको चौंका दिया है. यह खबर अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने दी है.

अकेडमी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. ये अफसर फिर परीक्षा में बैठेंगे. फेल होने वाले प्रशिक्षुओं में ऐसे अफसर शामिल हैं, जिन्हें अक्तूबर में हुई पासिंग आउट परेड में मेडल व ट्राॅफी मिले थे.

खबर के अनुसार, फिलहालफेल होनेकेबाद भीइनछात्रों को ग्रेजुएट घोषित कर दिया गया है और अलग-अलगकैडरमें प्रोबेशनर बना दिया गया है, लेकिन अगर ये तीन प्रयासमेंहर विषय में पास कर पाने में विफल रहते हैंतो इन्हें सेवा से बाहर किया जा सकता है.

हालांकिइससे पहले 2016 में मात्रदो आइपीएस अफसर अकेडमीसेपास नहीं हो सके थे.वहीं, इस बार फॉरन पुलिस फोर्स को मिलाकर कुल 136 में 133 एक या एक से ज्यादा विषयों में फेल हुए हैं. ऐसे विषय में इंडियन पीनल कोड यानी भारती दंड संहिता एवं क्रिमिनल प्रसीजर कोड यानी दंड प्रक्रिया संहित शामिल हैं. फॉरन पुलिस फोर्स के सभी अफसर फेल हो गये.

जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग में मिले अंक सीनियॉरिटी में जुड़ते हैं. फेल होने से सीनियॉरिटी कम हो जाती है. अकेदमी के एक अधिकारी ने कहा है कि अफसरों के फेल होने के बाद भी उन्हें ग्रेजुएट होने या फील्ड पोस्टिंग मिलने से नहीं रोका जा सकता है.

यह खबर भी पढ़ें :

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना ने शेयर की तसवीर तो ट्रोल करने लगे अर्जुन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel