22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP को 2019 में हार का डर! सुषमा, उमा, कड़िया समेत 150 का टिकट कटेगा

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वर्ष 2019 में हार का डर सतानेलगा है. इसलिए पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावोंकीरणनीति अभी से बनानी शुरू कर दी है. इसी रणनीति के तहत आगामी आम चुनावों में 150 भाजपा सांसदों,जिनमें कई मंत्री शामिल हैं, के टिकट कट सकते हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से प्रकाशित […]

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वर्ष 2019 में हार का डर सतानेलगा है. इसलिए पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावोंकीरणनीति अभी से बनानी शुरू कर दी है. इसी रणनीति के तहत आगामी आम चुनावों में 150 भाजपा सांसदों,जिनमें कई मंत्री शामिल हैं, के टिकट कट सकते हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से प्रकाशित बांग्ला समाचार पत्र आनंद बाजार पत्रिका ने यह खबर दी है.

खबर के मुताबिक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का टिकट बीमारी के नाम पर कट सकता है,तो वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, झारखंड की खूंटी सीट से सांसदऔर लोकसभा के उपाध्यक्ष रहे कड़िया मुंडा, वरिष्ठ नेता शांता कुमार और बीसी खंडूरी के टिकट बढ़ती उम्र के आधार पर कट जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : 2019 में विपक्ष का चक्रव्यूह भेदने के लिए भाजपा ने कसी कमर, ऐसी होगी रणनीति

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजनने खुद पार्टी से कहदिया है किवे अगला चुनाव नहीं लड़ना चाहते.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टीके जिन बड़े नेताओं के टिकट कट सकते हैं, उनमें बिहार,झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बड़े नेता शामिल हैं.उत्तरप्रदेश से उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी जैसे कद्दावर नेताओं के टिकट कट सकते हैं, तो बिहार से कृषि मंत्री राधा मोहन का नाम है. स्पीकर सुमित्रा महाजनऔरसुषमा स्वराज का संबंध मध्यप्रदेश से है, जहांवर्ष2018 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel