26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज के दिन ही बढ़ती आबादी पर जतायी गयी थी चिंता, जानें और क्या है खास

नयी दिल्ली : इनसान ने हर क्षेत्र में प्रगति की है और नये-नये अविष्कार भी किए हैं लेकिन विकास की इस दौड़ में कई समस्याएं भी चुनौती बनकर खड़ी हुई. सीमित होते संसाधनों के बीच लगातार बढ़ती आबादी भी ऐसी ही एक चुनौती है. 11 जुलाई को पूरी दुनिया में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता […]

नयी दिल्ली : इनसान ने हर क्षेत्र में प्रगति की है और नये-नये अविष्कार भी किए हैं लेकिन विकास की इस दौड़ में कई समस्याएं भी चुनौती बनकर खड़ी हुई. सीमित होते संसाधनों के बीच लगातार बढ़ती आबादी भी ऐसी ही एक चुनौती है. 11 जुलाई को पूरी दुनिया में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है.

विश्व जनसंख्या दिवस की शुरूआत 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा की गई थी. दरअसल 11 जुलाई 1989 को ही विश्व की आबादी ने पांच अरब का आंकड़ा पार किया था और बढ़ती आबादी की चुनौती की तरफ पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया.

विश्व जनसंख्या दिवस के साथ – साथ इतिहास में 11 जुलाई की तारीख में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
1889 : सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना.
1921 : मंगोलिया को चीन से आजादी मिली.
1930 : ब्रेडमैन ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाए.
1948 : येरूशलम पर पहला हवाई हमला.
1973 : पेरिस के निकट ब्राजील का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 122 मारे गए
1977: मार्टिन लूथर किंग जूनियर को मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया
1979 – अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब धरती पर गिरी. यह हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी.
इसके गिरने से पहले पूरी दुनिया में कयास लगाए जा रहे थे कि यह धरती पर कहां गिरेगी और कितना नुकसान होगा
1995 : अमेरिका एवं वियतनाम के बीच कूटनीतिक रिश्ते बने.
1995 : बोस्निया में 7000 से ज्यादा लोगों का नरसंहार.
2002 : चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
2006 : मुंम्बई बम धमाकों में 209 लोग मारे गए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel