24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमाल के टाइपिस्ट : आंख बंद करके, एक उंगली से और नाक से टाइपिंग के विनोद कुमार ने बनाये रिकॉर्ड

नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कर्मचारी विनोद कुमार केवल लेखा विभाग में अंकों का हिसाब ही नहीं रखते, टाइपिंग कौशल के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में उनके नाम चार रिकॉर्ड दर्ज हैं. इन रिकॉर्ड में उनका ताजा रिकॉर्ड मुंह में डंडी डालकर A से Z अंग्रेजी वर्णमाला लिखने का है. यह […]

नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कर्मचारी विनोद कुमार केवल लेखा विभाग में अंकों का हिसाब ही नहीं रखते, टाइपिंग कौशल के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में उनके नाम चार रिकॉर्ड दर्ज हैं. इन रिकॉर्ड में उनका ताजा रिकॉर्ड मुंह में डंडी डालकर A से Z अंग्रेजी वर्णमाला लिखने का है. यह अद्भभुत कारनामा उन्होंने केवल 17.69 सेकेंड में कर दिखाया.

कुमार ने कहा, ‘मैंने अपना पहला रिकॉर्ड वर्ष 2014 में बनाया था, जब मैंने अपनी नाक से 103 अक्षर 46.30 सेकेंड में लिखे थे. इस तरह लिखने के लिए लिया गया यह सबसे कम समय था.’ नागलोई के रहने वाले कुमार का दूसरा रिकॉर्ड आंखें बंद कर अंग्रेजी वर्णमाला को 6.71 सेकेंड में लिखने का था. तीसरा रिकॉर्ड उन्होंने एक उंगली से 29.53 सेकेंड में वर्णमाला लिखकर बनाया.

इसे भी पढ़ें : मिदनापुर में कल रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, एमएसपी बढ़ाने के लिए भाजपा करेगी सम्मानित

उन्होंने कहा, ‘मुझे गति में हमेशा से रुचि थी. मैं एथलीट बनना चाहता था. मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के चलते यह मुमकिन नहीं हो पाया. इसके बाद मैंने जेएनयू में आंकड़ा प्रविष्टि संचालक के तौर पर काम करना शुरू किया. यहां मुझे एहसास हुआ कि मैं टाइपिंग स्पीड में कई कीर्तिमान स्थापित कर सकता हूं.’ कुमार (38) समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं और अपने घर पर कंप्यूटर सेंटर भी चलाते हैं, जहां वह गरीब और दिव्यांग बच्चों को कंप्यूटर सिखाते हैं.

जेएनयू के पर्यावरण विज्ञान संस्थान में कॉन्ट्रैक्ट कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे विनोद का कहना है उनको गर्व है कि वह जो काम धावक के रूप में नहीं कर पाये, वह काम टाइपिस्ट के रूप में कर रहे हैं. आगे भी रिकॉर्ड कायम करने के लिए वह कोशिश करते रहेंगे. विनोद का कहना है एक धावक की तरह वह अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं. विनोद उन बच्चों को शारीरिक और मानसिक तौर पर भी तैयार कर रहे हैं, जो अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का सपना देखते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel