27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान : चुनाव से पहले वसुंधरा सरकार ने बदले 105 आइएएस-आइपीएस

जयपुर: राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने कल देर रात एक आदेश जारी कर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा के 75 अधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन किये हैं.बड़े स्तर पर ट्रांसफर का यहफैसला सरकार ने विधानसभा चुनाव के महज चार महीने पहलेकिया है. कार्मिक विभाग की […]

जयपुर: राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने कल देर रात एक आदेश जारी कर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा के 75 अधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन किये हैं.बड़े स्तर पर ट्रांसफर का यहफैसला सरकार ने विधानसभा चुनाव के महज चार महीने पहलेकिया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजहंस उपाध्याय को अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, राजीव स्वरूप को अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं राजकीय उपक्रम एवं अप्रवासी भारतीय विभाग एवं अध्यक्ष दिल्ली-मुंबई औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम एवं विशेषाधिकारी, भिवाडी औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो, के पद पर तैनात किया गया है.

आदेश के अनुसार पवन कुमार गोयल को अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग, नवीन महाजन को शासन सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का कार्यभार सौंपा गया है. आदेश के अनुसार महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर श्यामलाल गुर्जर को राजसमंद का जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, आयुक्त नगर निगम जोधपुर ओमप्रकाश कसेरा को जैसलमेर का जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

कार्मिक विभाग की ओर से जारी एक अन्य आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के 75 अधिकारियों का स्थानांतरण/पदस्थापन किया गया है. आदेश के अनुसार वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी एन रवींद्र कुमार रेड्डी को विशिष्ठ महानिदेशक पुलिस, कानून व्यवस्था का पद भार दिया गया है. वह अ​ब तक अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था के पद पर कार्यरत थे. डॉ आलोक त्रिपाठी को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जेल डा भूपेंद्र सिंह को महानिदेशक पुलिस जेल बनाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel