22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयंबटूर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को कुचला, छह की मौत, एक घायल

कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूरमें आज एक तेज रफ्तारऑडी कार सवारने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचल दिया व दुकान को धक्का मारते हुए आगे बढ़ गयी. इसहादसेमें छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज कराया जा रहा है. यह हादसा कोयंबटूर के निकट […]

कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूरमें आज एक तेज रफ्तारऑडी कार सवारने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचल दिया व दुकान को धक्का मारते हुए आगे बढ़ गयी. इसहादसेमें छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज कराया जा रहा है. यह हादसा कोयंबटूर के निकट सुंदरपुरम में घटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह साढ़े नौ बजे के करीबकारड्राइवरजगदीश नेअपनानियंत्रणखो दियाऔर पेरियारबस स्टॉप परखड़ेऑटो रिक्शाको धक्का मारतेहुएफूल दुकान व बिजली खंभेसेजा टकराया. इस दौरान बस के इंतजार में वहांखड़ेदो अन्य लोगों कोभी उसने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद ड्राइवर जगदीश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दुर्घटना में सोमू (55), सुरेश (43), अमसवाणी (30), सुभाषिनी (20), श्रीरंगादास (75) और कुप्पामल (60) वर्ष की मौत हो गयी. जब यह दुर्घटना घटी तो बस स्टॉप पर खड़े ऑटो रिक्शा पर दो लोग बैठे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि कार बहुत तेज स्पीड में थी और ऐसा लग रहा था कि ड्राइवर नशे में था.

इस हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोयंबटूर के जिला कलेक्टर हरिहरण ने मीडिया से कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस ने ड्राइवर का ब्लड सैंपल लिया है और यह जांच कीजा रही है कि वह शराब पी कर तो कार नहीं चला रहाथा.कोयंबटूर के डीसीपीनेखुद मौकेपरजाकर मामले की जांच की. कार कोयंबटूर केहीएक कॉलेज मालिक कीहै.

ये खबरें भी पढ़ें :

उत्तरप्रदेश : पचास में सरकारी नौकरी और अब रिटायरमेंट देने का भी प्लान

एयर होस्टेस मां को रिटायरमेंट फेयरवेल देने के लिए पायलट बेटी ने उड़ाया विमान, बधाइयों का तांता

NRC पर ममता को है आपत्ति, तो 1.14 लाख दस्तावेज में से मात्र 6% को ही क्यों किया सत्यापित?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel