26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यसभा उपसभापति चुनाव : हरिवंश को मिला बीजद, शिवसेना का समर्थन

नीतीशकेअलावा अमित शाह, राजनाथ, पवार ने नवीन पटनायक से बातचीत की शरद पवार ने नवीन पटनायक से विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करने की अपील की है भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में बीजू जनता दल का समर्थन मांगने के लिए मंगलवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह, राकांपा […]


नीतीशकेअलावा अमित शाह, राजनाथ, पवार ने नवीन पटनायक से बातचीत की
शरद पवार ने नवीन पटनायक से विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करने की अपील की है


भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में बीजू जनता दल का समर्थन मांगने के लिए मंगलवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह, राकांपा नेता शरद पवार और जदयू के नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने फोन किया. बीजू जनता दल (बीजद) सूत्रों ने बताया कि इन नेताओं ने टेलीफोन पर उनसे बातचीत की जो उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों के साथ बैठक के लिए मुंबई में हैं. सूत्रों का यह भी कहना है कि बीजद प्रमुख का झुकाव एनडीए उम्मीवार हरिवंश नारायण सिंह की ओर है और वे आज इस संबंध में औपचारिक निर्णय लेंगे. नीतीश कुमार व नवीन पटनायक दोनों समाजवादी धारा के नेता हैं और दोनों के बीच मधुर संबंध हैं. नीतीश कुमार ने कल अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत के लिए टीआरएस चीफ व तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को भी फोन किया था. वहीं, शिवसेना ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया है.

सबसे पहले नीतीश ने नवीन को किया फोन

बीजद के नेता ने बताया कि जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पद के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के पक्ष में बीजद का समर्थन मांगने के लिए पटनायक को फोन करने वाले पहले नेता थे. बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्र ने बताया कि पटनायक इस मामले पर पार्टी के रुख के संबंध मेंबुधवार को निर्णय लेंगे. पात्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुमार के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राकांपा नेता शरद पवार, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नौ अगस्त के चुनाव में बीजद के समर्थन के लिए पटनायक से बातचीत की.’ सूत्रों के अनुसार पवार ने पटनायक से चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करने का अनुरोध किया है.

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए नौ अगस्त को चुनाव होगा. राज्यसभा में बीजद के नौ सदस्य हैं. चुनाव में ओडिशा केंद्रित इस क्षेत्रीय दल का समर्थन बड़ा अहम होगा क्योंकि न तो राजग और न ही संप्रग के पास इस सदन में स्पष्ट बहुमत है. फिलहाल राज्यसभा में सदस्यों की संख्या 244 है और किसी भी उम्मीदवार को उपसभापति का चुनाव जीतने के लिए 123 सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी. पटनायक की अगुवाई वाला बीजद कहता रहा है कि कि वह कांग्रेस नीत संप्रग और भाजपा नीत राजग से समान दूरी बनाकर चल रहा है. बीजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘बीजद के नौ मत दोनों ही मोर्चों के लिए अहम समझे जा रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि पटनायक इस संबंध मेंबुधवारको अंतिम निर्णय लेंगे. हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी का समर्थन करने पर बीजद की प्रशंसा की थी. भाजपा के अलावा बीजद ही एकमात्र ऐसा दल है जिसने एनआरसी का समर्थन किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel