21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ease of Living: रहने के लिहाज से पटना से बेहतर रांची, पुणे टॉप पर, यहां देखें Full LIST

नयी दिल्‍ली : देश में रहने के लिहाज से सबसे अच्‍छे 111 शहरों की सूची सोमवार को जारी किया गया. सूची में पुणे टॉप पर है तो, राजधानी दिल्‍ली टॉप 50 से बाहर हो गया है. केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय ने जीवन सुगमता सूचकांक (लिवेबिलिटी इंडेक्स)सोमवार को जारी किया. सूची में देश के 111 […]

नयी दिल्‍ली : देश में रहने के लिहाज से सबसे अच्‍छे 111 शहरों की सूची सोमवार को जारी किया गया. सूची में पुणे टॉप पर है तो, राजधानी दिल्‍ली टॉप 50 से बाहर हो गया है.

केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय ने जीवन सुगमता सूचकांक (लिवेबिलिटी इंडेक्स)सोमवार को जारी किया. सूची में देश के 111 शहरों को शामिल किया गया. मंत्रालय द्वारा जारी इस सूची में झारखंड की राजधानी रांची 68वें स्‍थान पर है. रांची ने बिहार की राजधानी पटना को पीछे छोड़ दिया है. पटना सूची में 109वें स्‍थान पर है. रहने के मामले में सबसे बेहतर शहर पुणे को माना गया है, जबकी दिल्‍ली सूची में 65वें नंबर पर है.

केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी जीवन सुगमता सूचकांक (लिवेबिलिटी इंडेक्स) में नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे, जबकि सूची में रामपुर सबसे निचे है. रहने लायक टॉप 10 शहरों में महाराष्ट्र के तीन शहर शामिल हैं जबकि बड़े शहरों के मामले में अव्वल उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु का कोई भी शहर टॉप 10 में जगह नहीं बना सका.

* सूची में झारखंड के दो शहर शामिल

रहने के लिहाज से सबसे अच्‍छे शहरों की सूची में झारखंड के दो शहरों को शामिल किया गया है. एक तो राजधानी रांची और दूसरा धनबाद. रांची जहां 68वें स्‍थान पर है, वहीं धनबाद को 71वें स्‍थान पर रखा गया है.

* ये हैं टॉप टेन शहर

1. पुणे

2. नवी मुंबई

3. ग्रेटर मुंबई

4. तिरुपति

5- चंडीगढ़

6- ठाणे

7- रायपुर

8- इंदौर

9- विजयवाड़ा

10- भोपाल

* यहां देखें पूरी सूची

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel