25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारगिल से कंधार तक बड़ी सुरक्षा चुनौतियों का अटल ने किया था सामना

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी के समय भारत को कारगिल लड़ाई, कंधार विमान अपहरण और संसद पर हमले जैसी कई सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन कूटनीति और सैन्य बल दोनों के इस्तेमाल के माध्यम से बखूबी उन्होंने इन चुनौतियों से निपटा. वर्ष 1998 में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी के समय भारत को कारगिल लड़ाई, कंधार विमान अपहरण और संसद पर हमले जैसी कई सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन कूटनीति और सैन्य बल दोनों के इस्तेमाल के माध्यम से बखूबी उन्होंने इन चुनौतियों से निपटा. वर्ष 1998 में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वाजपेयी भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार की पहल करते हुए अमृतसर से लाहौर बस में गये.

बहरहाल, लाहौर घोषणा के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच सौहार्द लंबे समय तक नहीं चला, क्योंकि दौरे के कुछ महीने बाद ही पाकिस्तान की सेना ने कारगिल में चोरी-छिपे अपने सैनिक भेज दिये, जिससे पाकिस्तान के साथ लड़ाई हुई.इस लड़ाई में पाकिस्तान हार गया.

इसे भी पढ़ लें

…तो इस राजकुमारी के लिए अविवाहित रह गये अटल बिहारी वाजपेयी

अटलजी की खराब सेहत से विचलित झारखंड के सीएम रघुवर दास जा रहे हैं दिल्ली

वाजपेयी ने अलग झारखंड राज्य का सपना किया साकार, छोटे राज्यों के थे पक्षधर

वाजपेयी पाकिस्तान के साथ शांति चाहते थे और इसके लिए अपनी तरफ से कदम बढ़ाये, लेकिन वह सैन्य कार्रवाई से भी नहीं हिचके. पाकिस्तान में उस समय भारत के उच्चायुक्त जी पार्थसारथी ने कहा, ‘मुझे याद है, जब कारगिल की लड़ाई छिड़ी, तो मुझे दिल्ली आने के लिए कहा गया और सेना मुख्यालय में बताया गया कि वाजपेयी ने वायु शक्ति के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. इसे उनके द्वारा और सुरक्षा पर बनी कैबिनेट समिति ने मंजूरी दी थी.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (वाजपेयी) कहा था कि नियंत्रण रेखा को पार नहीं करें, क्योंकि हम उस पाकिस्तान से लड़ रहे हैं, जिसने नियंत्रण रेखा पार की है. हमें भी वही काम नहीं करना चाहिए. और हां, अंत में हम विजयी रहे.’

वाजपेयी सरकार वर्ष 1999 में विश्वास मत हारगयी और अक्तूबर में वाजपेयी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने. इस बार उनकी सरकार ने जिस पहली बड़ी चुनौती का सामना किया, वह था दिसंबर, 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान संख्या आइसी 814 का अपहरण, जिस पर 190 लोग सवार थे. काठमांडू से नयी दिल्ली की उड़ान के दौरान पांच आतंकवादियों ने विमान का अपहरण कर लिया और तालिबान शासित अफगानिस्तान लेकर चले गये.’

इसे भी पढ़ें

केरल में नहीं होगी रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा

वाजपेयी नहीं होते, तो झारखंड राज्य भी नहीं बनता

रांची : दुमका में झंडोत्तोलन के बाद बोलीं राज्यपाल, सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है सरकार

‘आम राय’ बनाने के लिए मशहूर वाजपेयी के कार्यकाल में बगैर परेशानी के बने थे तीन नये राज्य

वाजपेयी सरकार ने अपहर्ताओं की मांग स्वीकार कर ली और तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह तीन आतंकवादियों (मसूद अजहर, उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर) को कांधार लेकरगये और बंधक यात्रियों की रिहाई के बदले उन्हें छोड़ दिया गया.

उनकी सरकार को एक और सुरक्षा चुनौती का सामना करना पड़ा, जब पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हमला कर दिया. पांच आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला किया और बेतरतीब गोलीबारी कर नौ लोगों की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें

…तो इस राजकुमारी के लिए अविवाहित रह गये अटल बिहारी वाजपेयी

अटलजी की खराब सेहत से विचलित झारखंड के सीएम रघुवर दास जा रहे हैं दिल्ली

वाजपेयी ने अलग झारखंड राज्य का सपना किया साकार, छोटे राज्यों के थे पक्षधर

संसद पर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की सीमा पर ‘ऑपरेशन पराक्रम’ के तहत 11 महीने तक सेना तैनात कर दी. पार्थसारथी ने सेना तैनाती के बारे में कहा, ‘जब संसद पर हमला हुआ, तो वाजपेयी ने सीमा पर सैनिकों को तैनात कर दिया और पाकिस्तान पर काफी दबाव बना दिया. इसका परिणाम यह हुआ कि पाकिस्तान को संघर्षविराम करना पड़ा और वार्ता बहाल होगयी. तब राष्ट्रपति मुशर्रफ ने कहा था कि पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होगा.’

उन्होंने कहा, ‘वह शांति के लिए पहल करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को तैयार थे, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए वह सेना का इस्तेमाल करने को भी तैयार रहते थे, जैसा कि उन्होंने कारगिल के दौरान किया. फिर संसद पर हमले के बाद सेना की तैनाती की थी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel