22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजवा से गलबहियां पर अमरिंदर ने सिद्धू को लताड़ा, सरबजीत की बहन ने भी कोसा

नयी दिल्‍ली : क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्‍तान दौरे से भारत लौट गये हैं. भारत लौटते ही सिद्धू के सुर बदल गये हैं. उन्‍होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान सिद्धू के बगल वाली सीट पर […]

नयी दिल्‍ली : क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्‍तान दौरे से भारत लौट गये हैं. भारत लौटते ही सिद्धू के सुर बदल गये हैं. उन्‍होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान सिद्धू के बगल वाली सीट पर बैठने पर फिर से सफाई दी.

रविवार को भारत पहुंचते ही सिद्धू ने इमरान खान के शपथ ग्रहण के दौरान बाजवा से गले मिलने को लेकर पैदा हुए विवाद पर कहा कि अगर कोई (जनरल बाजवा) मेरे पास आता है और कहता है कि हमारी संस्कृति एक है और हम गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर बॉर्डर खोल देंगे, तो मैं और क्या कर सकता था?सिद्धू को रविवार को बड़ा झटका उस समय लगा जब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी उनसे किनारा कर लिया. अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के सैन्य प्रमुख को गले लगाने के लिए अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए उनके कृत्य को गलत बताया.

सिद्धू के पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने के बारे में पूछे जाने पर अमरिंदर सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख के लिए उन्होंने जो स्नेह दिखाया वह उनके लिए गलत था.एक अन्य सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू व्यक्तिगत तौर पर पाकिस्तान गये थे. सीएम ने आगे कहा, ‘लेकिन जहां तक पाकिस्तान के आर्मी चीफ से गले मिलने का सवाल है तो मैं इसके पक्ष में नहीं हूं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख को लेकर इस तरह उनके द्वारा स्नेह दिखाना गलत था.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि हर रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा को गले लगाना- मैं इसके खिलाफ हूं. वास्तव में इंसान को समझना चाहिए कि हमारे जवान हर रोज मारे जा रहे हैं?उन्होंने कहा, ‘मेरी अपनी रेजिमेंट ने कुछ महीने पहले एक मेजर और दो जवानों को खो दिया. हर रोज किसी को गोली लग रही है. क्या जो इंसान ट्रिगर दबा रहा उसका दोष है या वह शख्स इसके लिए जिम्मेदार है जो चीफ है और वह चीफ जनरल बाजवा हैं. अमरिंदर ने कहा कि कोई यह भी नहीं कह सकता कि मैं जनरल बाजवा को नहीं जानता था क्योंकि नाम तो यूनिफॉर्म पर लिखा रहता है.

* देश के बजाए दोस्ती को चुनना ‘शर्मनाक’ : दलबीर कौरदलबीर कौर ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने देश के ऊपर दोस्ती को तवज्जो दी है. वह पाकिस्तान की जेल में 2013 में मौत का शिकार हुए सरबजीत सिंह की बहन हैं.

पाकिस्तान की धरती पर ऐसे उद्गार व्यक्त करने से पहले सिद्धू को यह विचार करना चाहिए कि क्या पाकिस्तान के नेता, कलाकार या खिलाड़ी भारतीय धरती पर भारत के लिए इस तरह की भावना जताते हैं.गौरतलब है इमरान खान के न्यौते पर शनिवार को इस्लामाबाद में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद विशेष अतिथियों में सिद्धू भी शामिल थे.

वर्ष 1992 में पाकिस्तान की विश्व विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान रहे खान ने अपनी टीम के पूर्व साथियों और दोस्तों को इस समारोह में आमंत्रित किया था.

* भाजपा ने सिद्धू पर निशाना साधा

भाजपा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख को गले लगाने के निंदनीय कृत्य के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह ऐसा करने के लिए सिद्धू को निलंबित करेंगे.भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान सिद्धू के बगल वाली सीट पर बैठे थे लेकिन उन्होंने इस पर आपत्ति नहीं जताई.

* कांग्रेस ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया

कांग्रेस ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पंजाब के मंत्री द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बावजा को एक कार्यक्रम में गले लगाने पर पूछे गये सवाल का जवाब नहीं दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel