21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तराखण्ड : गंगोत्री के पास सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले मेंसोमवारको गंगोत्री से लौट रहा एक टेंपो ट्रैवलर बारिश के कारण पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन की चपेट में आकर खड्ड में गिर गया, जिससे इसमें सवार तीन महिलाओं समेत 13 व्यक्तियों की मौत हो गयी. उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ऋषिकेश—गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग […]

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले मेंसोमवारको गंगोत्री से लौट रहा एक टेंपो ट्रैवलर बारिश के कारण पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन की चपेट में आकर खड्ड में गिर गया, जिससे इसमें सवार तीन महिलाओं समेत 13 व्यक्तियों की मौत हो गयी.

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ऋषिकेश—गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी से आठ किलोमीटर आगे शंगलाई में हुए इस सड़क हादसे में मारे गये सभी व्यक्तियों के शव निकाल लिये गये हैं.

उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन महिला शामिल हैं. हादसे में 13 और 15 वर्ष उम्र की दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया है.

पटवाल ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार, कुल 15 यात्रियों को लेकर टैम्पो ट्रैवलर गंगोत्री से लौट रहा था और रास्ते में पहाड़ी से गिर रहे भूस्खलन के मलबे के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा तथा वाहन नीचे खड्ड में जा गिरा.उन्होंने बताया कि घटनास्थल के नीचे भागीरथी नदी बह रही है, जो बारिश से उफान पर है, लेकिन वाहन नदी तक पहुंचने से पहले ही खड्ड में अटक गया.

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तथा राज्य आपदा प्रबंधन मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और तलाशी तथा बचाव अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि हादसे के शिकार सभी व्यक्ति पास के संगमचट्टी क्षेत्र के निवासी थे और संभवत: जन्माष्टमी के अवसर पर गंगोत्री में गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में हुए हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
फिलहाल सिंगापुर के दौरे पर गये मुख्यमंत्री ने गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें संबंधित अधिकारियों के संपर्क में रहते हुए घायल व्यक्तियों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel