21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सहित देश के 22 राज्यों में आज हो सकती है भारी बारिश

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शुक्रवार को देश भर के 22 राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जतायी और लोगों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी. एनडीएमए ने शनिवार तक ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अंदरूनी इलाकों में […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शुक्रवार को देश भर के 22 राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जतायी और लोगों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी. एनडीएमए ने शनिवार तक ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अंदरूनी इलाकों में 25 से 30 किमी प्रति घंटे से लेकर 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी चेतावनी दी है.

बिहार में उम्रदराज नेताओं के इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने में फंस सकता है पेच

मौसम विभाग के एक बुलेटिन का हवाला देते हुए एनडीएमए ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, गोवा, विदर्भ और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे प्राथमिक स्वास्थ्य किट, टॉर्च, बोतलबंद पीने का पानी, खाद्य पदार्थ इकट्ठा कर रख लें.

दिल्ली में बारिश, 17 उड़ानें प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. इससे शहर के बड़े चौराहों में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी तथा उड़ानों का मार्ग भी परिवर्तित करना पड़ा. शहर के कई हिस्सों से जलभराव के समाचार मिले हैं. पश्चिमी दिल्ली में पालम फ्लाईओवर पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 17 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किये गये. अधिकतर उड़ानों का मार्ग परिवर्तन दोपहर 3.20 से 4.30 बजे के बीच किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel