26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान भारत योजना को खारिज करने पर PM Modi ने की नवीन पटनायक सरकार की आलोचना

तलचर/झारसुगुड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को नकारने के लिए शनिवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की आलोचना की. उन्होंने पटनायक पर आरोप लगाया कि पीसी (पर्सेंटेज कमीशन) संस्कृति राज्य सरकार की पहचान बन गयी है. तलचर और झारसुगुड़ा में दो जनसभाओं को संबोधित करते […]

तलचर/झारसुगुड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को नकारने के लिए शनिवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की आलोचना की. उन्होंने पटनायक पर आरोप लगाया कि पीसी (पर्सेंटेज कमीशन) संस्कृति राज्य सरकार की पहचान बन गयी है. तलचर और झारसुगुड़ा में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के मानकों में ओड़िशा पीछे है और पटनायक को तटीय राज्य में स्वच्छता के स्तर में सुधार लाना चाहिए. मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के महत्व से हर कोई परिचित है, लेकिन नवीन बाबू नहीं समझते. ओड़िशा सरकार को आगे बढ़कर इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में आयुष्‍मान भारत की कल होगी शुरुआत, पीएम मोदी ने लाभार्थियों को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री रविवार को झारखंड से पूरे देश में इस कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले हैं. योजना का उद्देश्य 10 करोड़ से अधिक गरीब घरों को हर वर्ष प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मुहैया कराना है. ओड़िशा सरकार यह कहते हुए केंद्रीय योजना में शामिल नहीं हुई कि इसने राज्य में बेहतर कार्यक्रम बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना की शुरुआत की है.

मोदी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णय के कारण ओड़िशा में बड़ी संख्या में गरीब लोग आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य स्वस्थ, सक्षम और सक्षम नये भारत का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर मैं सार्वजनिक रूप से नवीन बाबू से अपील करता हूं कि राज्य के लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ें, जिसके तहत 10 करोड़ गरीब परिवार और प्रभावी रूप से देश में 50 करोड़ लोग कवर होंगे.

तलचर में 13 हजार करोड़ रुपये के कोयला गैस आधारित उर्वरक संयंत्र का काम शुरू करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ओड़िशा सरकार स्वच्छ भारत अभियान के मानकों पर काफी पीछे है. मोदी ने कहा कि ओड़िशा में ग्रामीण स्वच्छता 2014 में महज 10 फीसदी थी, जो बढ़कर 55 फीसदी हो गयी है, लेकिन काफी कुछ किये जाने की जरूरत है.

मोदी ने कहा कि मैंने नवीन जी को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया था और मैं एक बार फिर उनसे आग्रह करता हूं कि स्वच्छता को महत्व दें. उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता आवश्यक है. अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले बीजद सरकार की आलोचना करते हुए मोदी ने आरोप लगाये कि ‘पीसी’ (पर्सेंटेज कमीशन) संस्कृति और निर्णय लेने में विलंब होना ओड़िशा सरकार की पहचान बन गयी है, जिससे राज्य का विकास धीमा हो गया है.

झारसुगुड़ा में नये हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने अपने दूसरे जनसभा में दावा किया कि राज्य में बीजद सरकार के शासनकाल में रिश्वत का भुगतान किये बगैर लाभार्थियों को शौचालय निर्माण और सिंचाई जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है. इस नये हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साई के नाम पर रखा गया है.

मोदी ने कहा कि बड़े परिवर्तन की जरूरत है, ताकि ओड़िशा के विकास की गति तेज हो सके. कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाते हुए मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र किया, जिन्होंने कहा था कि लोगों के कल्याण के लिए केंद्र की तरफ से मंजूर एक रुपये में से केवल 15 पैसा ही पहुंच पाता है. उन्होंने कहा कि वे ‘बीमारी’ के बारे में जानते हैं, लेकिन इसके समाधान का विजन उनके पास नहीं है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस निर्णय से बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गयी है, जिसमें वह लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा धन स्थानांतरित करती है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार एक रुपये जारी करती है, तो पूरा 100 पैसा गरीबों तक पहुंचता है. राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक को रोकने के लिए मोदी ने विपक्ष को निशाना बनाया.

उन्होंने कहा कि मुस्लिम माताओं और बहनों के साथ न्याय किया जायेगा. उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले केंद्र सरकार ने जो निर्णय किया है, उसकी जरूरत दशकों पहले थी. उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर अध्यादेश ने इसे अवैध बना दिया है. उन्होंने दावा किया कि यूपीए सरकार में स्पष्ट दृष्टिकोण और साफ मंशा की कमी थी.

उन्होंने कहा कि बंद उद्योगों को बहाल करने के उनके सारे प्रयास कागजों, फाइलों और सार्वजनिक घोषणाओं तक सीमित थे. उन्होंने कहा कि तलचर उर्वरक संयंत्र को अब 13 हजार करोड़ रुपये के निवेश से बहाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और बिहार में उर्वरक संयंत्र फिर से खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र न केवल आर्थिक न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि लोगों को सामाजिक न्याय भी देने के लिए प्रतिबद्ध है.

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार 2022 तक सभी के लिए आवास सुनिश्चित करेगी. तलचर रैली में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि यह स्पष्ट दिखाता है कि ओड़िशा के लोग क्या चाहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel