26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनोज तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात कर पिछले सप्ताह सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान हंगामा करने के संबंध में भाजपा की दिल्ली ईकाई के प्रमुख मनोज तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की . आप के राज्यसभा […]

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात कर पिछले सप्ताह सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान हंगामा करने के संबंध में भाजपा की दिल्ली ईकाई के प्रमुख मनोज तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की .

आप के राज्यसभा सदस्य एन. डी. गुप्ता ने एक शिकायत पत्र में एक प्रत्यक्षदर्शी के तौर पर घटना की जानकारी दी और आरोप लगाया कि तिवारी तथा उनके समर्थक ‘‘पूर्वनियोजित साजिश” के तहत सिग्नेचर ब्रिज पहुंचे, जिनकी मंशा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों के खिलाफ ‘‘हिंसा और हमला” करने की थी. दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज की है, इनमें एक प्राथमिकी आप विधायक अमानातुल्ला खां के खिलाफ दर्ज है.

खां पर तिवारी को धक्का देने और कार्यक्रम में उन्हें धमकी देने के आरोप हैं. एक-एक मामला भाजपा एवं आप कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर दर्ज किया गया है. पुलिस पर ‘‘निष्क्रियता” का आरोप लगाते हुए गुप्ता ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य सांसद सुशील गुप्ता घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं और वे अपना-अपना बयान रिकॉर्ड कराने के लिये तैयार हैं. आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और पार्टी विधायक संजीव झा इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel