27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिरोमणि अकाली दल ने सिद्धू से पूछा सवाल, देश उनकी प्राथमिकता में है या नहीं!

चंडीगढ़ : पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता द्वारा सोशल मीडिया पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कथित तौर पर अपनी तस्वीर साझा किये जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने उन पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया कि भारत उनकी प्राथमिकता में है या नहीं. पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा […]

चंडीगढ़ : पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता द्वारा सोशल मीडिया पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कथित तौर पर अपनी तस्वीर साझा किये जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने उन पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया कि भारत उनकी प्राथमिकता में है या नहीं.

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) के महासचिव गोपाल सिंह चावला ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर अपनी तथा सिद्धू की कथित तस्वीर साझा की. खालिस्तान समर्थक चावला को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बुधवार को करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में हाथ मिलाते हुए देखा गया था.

इसे भी पढ़ें : UPA कार्यकाल के जीडीपी आंकड़ों में संशोधन को लेकर NITI Ayog की भूमिका पर विवाद

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अमृतसर (निरंकारी भवन पर) में हुए आतंकवादी हमले और गोपाल चावला के बीच संबंध है. अमृतसर उनका (सिद्धू) निर्वाचन क्षेत्र है. अगर सिद्धू उसके साथ हाथ मिलाते हैं या उसके साथ कुछ करते हैं, तो उन्हें यह स्पष्ट करने के लिए जवाब देना होगा कि उनकी प्राथमिकता देश है या कुछ और? अमृतसर के निरंकारी भवन पर 18 नवंबर को हुए ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे. सुखबीर ने कहा कि सिद्धू को यह पता होना चाहिए कि पंजाब में नशे के दलदल के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. हमारे युवाओं को मारे जाने के पीछे जनरल बाजवा हैं, जिनसे वह हाथ मिलाते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए शिअद नेता ने कहा कि राहुल गांधी के पास सिद्धू को अध्यक्ष बना कर अपनी पार्टी का विस्तार पाकिस्तान तक करने का ‘बहुत बेहतर मौका’ है. हालांकि, कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका ने सिद्धू पर हमला करने और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए शिअद की निंदा की, क्योंकि लौंगोवाल की कथित तस्वीर भी चावला के साथ सोशल मीडिया में दिखाई दी थी.

वेरका ने कहा कि मुझे लगता है कि सुखबीर, बादल परिवार और भाजपा सिद्धू फोबिया से पीड़ित हैं. मुझे लगता है कि वे लोग बाबा (गुरु) नानक देव से ज्यादा सिद्धू का नाम जपते हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि लौंगोवाल चावला को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. वह जानते हैं कि चावला (पाकिस्तान) गुरुद्वारा कमेटी का सदस्य है. उन्हें यह भी पता है कि वह हमारे देश का दुश्मन है. इसके बावजूद, लौंगोवाल ने चावला के साथ तस्वीर खिंचवाई. सिद्धू को चावला के बारे में तो जानकारी भी नहीं है.

वेरका ने बादल से पूछा कि क्या वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख के पद से लौंगोवाल के इस्तीफे की मांग करेंगे. इस बीच, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पूर्व प्रमुख परमजीत सिंह सरना ने दावा किया कि सिद्धू ने कई बार चावला की अनदेखी की, लेकिन अमृतसर के अटारी में वह (चावला) उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाने में कामयाब रहा. सिद्धू, लौंगोवाल और सरना ने पाकिस्तान में शिलान्यास समारोह में भाग लिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel