24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एग्जिट पोल : यही परिणाम रहे, तो 2019 के पहले कांग्रेस को मिलेगा ”टॉनिक”

नयी दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजों से पहले आये एग्जिट पोल के अनुमानों ने सियासी दलों की धड़कन बढ़ा दी है. शुक्रवार शाम जारी एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है, जबकि राजस्थान में कांग्रेस बहुमत […]

नयी दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजों से पहले आये एग्जिट पोल के अनुमानों ने सियासी दलों की धड़कन बढ़ा दी है. शुक्रवार शाम जारी एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है, जबकि राजस्थान में कांग्रेस बहुमत हासिल कर सकती है. एग्जिट पोल में यह भी अनुमान लगाया गया है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता में कायम रहेगी. वैसे 11 दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि कहां किस दल की सरकार बनेगी.

राजस्थान : एग्जिट पोल से कांग्रेस गदगद, भाजपा ने दी यह प्रतिक्रिया

राजनीति के जानकारों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए पहली बार एग्जिट पोल्स में भाजपा के सामने बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद जतायी गयी है. यदि एग्जिट पोल्स के अनुसार 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आते हैं तो राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले सफलता का टॉनिक मिलेगा. यदि कांग्रेस सफल रही तो आम चुनाव में वह राहुल गांधी के नेतृत्व में ताल ठोककर मैदान में उतरेगी. जानकारों की मानें तो 2019 के चुनाव से पहले राहुल स्थापित होते हैं तो विपक्षी दलों के बीच उनकी स्वीकार्यता बढ़ेगी.

मप्र का हाल

230 सदस्यीय मप्र विधानसभा में रिपब्लिक टीवी – जन की बात ने भाजपा को 108 – 128 सीटें और कांग्रेस को 95 – 115 सीटें दी हैं. वहीं, इंडिया टुडे – एक्सिस के मुताबिक भाजपा को 102 – 120 सीटें, जबकि कांग्रेस को 104 – 122 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, टाइम्स नाऊ – सीएनएक्स एग्जिट पोल में मप्र में भाजपा को बहुमत हासिल होने का अनुमान लगाया है. इसने भाजपा को 126 सीटें, जबकि कांग्रेस को 89 सीटें दी है. दूसरी ओर एबीपी न्यूज एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस 126 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर सकती है. इसके मुताबिक भाजपा को 94 सीटें मिलेंगी. हालांकि, टुडेज चाणक्य ने एमपी में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया है. इसके मुताबिक कांग्रेस को 125, भाजपा को 103 सीटें मिल सकती हैं.

राजस्थान विस चुनाव 2018: भाजपा के किले में सेंध लगाने की जुगत में कांग्रेस, इस बात से खफा हैं राजपूत मतदाता

छत्तीसगढ़ का हाल

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए रिपब्लिक- सी वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को 35 – 43 सीटें और कांग्रेस को 40- 50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, टुडेज चाणक्य ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 50 सीटें, भाजपा को 36 और अन्य के खाते में चार सीटें जाने के संकेत दिये हैं. हालांकि, टाइम्स नाऊ – सीएनएक्स ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को साधारण बहुमत देते हुए कहा कि यह 46 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, जबकि विपक्षी कांग्रेस के 35 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. एबीपी न्यूज ने कहा कि भाजपा 52 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं, इंडिया टुडे – एक्सिस ने अनुमान लगाया है कि 55 – 65 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सीएम रमन सिंह के शासन पर विराम लगा सकती है. इसके मुताबिक भाजपा 21 – 31 सीटों तक सिमट जायेगी. सभी एग्जिट पोल में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) और बसपा क्रमश: तीन और आठ सीटें जीत सकती हैं. इससे उन्हें त्रिशंकु विधानसभा बनने की स्थिति में किंग मेकर के तौर पर उभरने का मौका मिल सकता है.

राजस्थान का हाल

ज्यादातर एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में लौट सकती है. इंडिया टुडे – एक्सिस के मुताबिक कांग्रेस राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों में 119-141 सीटें जीत सकती है. वहीं, भाजपा को 55-72 सीटें मिल सकती है. टाइम्स नाऊ – सीएनएक्स के अनुमानों के मुताबिक कांग्रेस को 105 सीटें, जबकि भाजपा को 85 सीटें मिल सकती है. हालांकि, रिपब्लिक टीवी – जन की बात के अनुमानों में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर रहने का अनुमान लगाया गया है. इसने कांग्रेस को 81-101 और भाजपा को 83-103 सीटें दी है.

जो मेवाड़ जीतेगा, वही राजस्थान जीतेगा, इस संभाग में सबसे ज्यादा चर्चित सीट उदयपुर

तेलंगाना का हाल

तेलंगाना को लेकर एग्जिट पोल में इस बारे में सर्वसम्मति है कि समय से पहले चुनाव कराने का टीआरएस प्रमुख व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का दाव उनके लिए फायदेमंद रहने वाला है. रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाऊ के अनुमान के मुताबिक 119 सदस्यीय राज्य विधानसभा में टीआरएस को क्रमश: 50- 65 और 66 सीटें मिल सकती हैं. टीवी 9 तेलुगू और इंडिया टूडे के अनुमानों के मुताबिक यह आंकड़ा क्रमश 75-85 और 75-91 रह सकता है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में टीआरएस और कांग्रेस- टीडीपी गठजोड़ के बीच कांटे की टक्कर रहने का अनुमान लगाया गया है.

मिजोरम का हाल
वहीं, पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में मिजो नैशनल फ्रंट (एमएनएफ ) को 18, कांग्रेस को 16 और अन्य को छह सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य में अभी कांग्रेस की सरकार है. यह पूर्वोत्तर का इकलौता राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel