24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब में राजीव गांधी की प्रतिमा पर पेंट छिड़का, एक गिरफ्तार, CM ने कहा – बादल माफी मांगें

लुधियाना/चंडीगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को मंगलवार को दो युवकों ने नुकसान पहुंचाया. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दोनों युवकों को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का कार्यकर्ता बताया. उन्होंने शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के कृत्य के लिए माफी मांगने को कहा. मामले में पुलिस ने एक […]

लुधियाना/चंडीगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को मंगलवार को दो युवकों ने नुकसान पहुंचाया. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दोनों युवकों को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का कार्यकर्ता बताया. उन्होंने शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के कृत्य के लिए माफी मांगने को कहा. मामले में पुलिस ने एक उपद्रवी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि यहां सलेम टाबरी इलाके में कुछ उपद्रवियों ने प्रतिमा पर लाल और काला रंग छिड़क दिया. लुधियाना के डीसीपी अश्विनी कपूर ने बताया कि राजीव गांधी की प्रतिमा को मंगलवारको पहले 8-10 लोगों द्वारा काला किया गया था, जिनमें सेदो की पहचान की गयी थी औरएक को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अज्ञात लोगों की तलाश चल रही है. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने खुलेआम यह कृत्य किया और 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए राजीव गांधी को जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने बताया कि उपद्रवकारियों ने मांग की कि समूचे देश से राजीव गांधी की प्रतिमा हटायी जाये और उन्हें दिया गया ‘भारत रत्न’ सम्मान वापस लिया जाये. प्रतिमा को बाद में लुधियाना कांग्रेस के कुछ नेताओं ने साफ किया.

इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने सुखबीर सिंह बादल से तुच्छ राजनीति नहीं करने के लिए कहा और चेतावनी दी कि इस तरह के कृत्यों से आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी को नुकसान होगा. अमरिंदर सिंह ने यहां बयान जारी कर कहा, इस तरह के तुच्छ और निंदनीय कृत्य गुरु ग्रंथ साहिब और सिख समुदाय के प्रति आपके और आपके परिवार के कई पापों से छुटकारा नहीं दिला सकता. मुख्यमंत्री ने कहा, वे अच्छी तरह जानते हैं कि 1984 के सिख दंगों में गांधी परिवार का कभी नाम नहीं आया या वे इसमें नहीं फंसे, फिर भी अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए उन्होंने परिवार को इसमें घसीटा. उन्होंने कहा कि राज्य में कड़ी मशक्कत के बाद आयी शांति को वह खराब नहीं होने देंगे.

सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार को सजा होने के बाद शिअद ने गांधी परिवार पर हमला तेज कर दिया है. पार्टी ने शनिवार को मांग की थी कि पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाये और राजीव गांधी के भारत रत्न को वापस लेने की मांग की जाये. बता दें कि दिल्ली विधानसभा में 1984 के सिख विरोधी दंगों पर पारित प्रस्ताव के दौरान राजीव गांधी के भारत रत्न को कथित रूप से वापस लेने के संदर्भ को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद यह मांग की गयी है. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया कि शुक्रवार को राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने की मांग संबंधी प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में पारित होने के कुछ घंटों बाद ही आम आदमी पार्टी ने पलटी मार ली.

इससे पहले सिंह ने अपने ट्वीट में घटना की निंदा करते हुए कहा, लुधियाना में अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा राजीव गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की जोरदार निंदा करता हूं. पुलिस से कहा है कि वह दोषी की पहचान करे और कठोर कार्रवाई करे. उन्होंने ट्विटर पर शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल के कार्यालय को टैग करते हुए लिखा है, ‘ऑफिसऑफएसएसबादल को पंजाब की जनता से इस अप्रिय कृत्य के लिये माफी मांगनी चाहिए.’ अमरिंदर सिंह ने शिअद को भी इस कृत्य के लिए पंजाब की जनता से माफी मांगने को कहा. कांग्रेस की लुधियाना इकाई के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel