23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैबिनेट की बैठक में तीन अहम फैसले

नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में तीन अहम फैसले लिये गये हैं. इनमें सबसे अहम फैसला BPCL की नुमालीगढ़ रिफाइनरी के विस्तार योजना को मंजूरी देना है. जाहिर है इस बैठक में इनमें सबसे बड़ा फैसला BPCL की विस्तार योजना. BPCL की करीब 61 फीसदी हिस्सेदारी वाली नुमालीगढ़ रिफाइनरी के 22,000 करोड़ रुपए […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में तीन अहम फैसले लिये गये हैं. इनमें सबसे अहम फैसला BPCL की नुमालीगढ़ रिफाइनरी के विस्तार योजना को मंजूरी देना है. जाहिर है इस बैठक में इनमें सबसे बड़ा फैसला BPCL की विस्तार योजना. BPCL की करीब 61 फीसदी हिस्सेदारी वाली नुमालीगढ़ रिफाइनरी के 22,000 करोड़ रुपए की विस्तार योजना को मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा IT ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग प्रोजेक्ट को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है.

कोयला और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट के फैसलों का जिक्र करते हुए यह जानकारी दी. रिफायनरी की क्षमता 6 से 8 मिलियन टन तक बढ़ाई जा सकती है. क्षमता बढ़ने से उत्तर-पूर्व की पेट्रोलियम आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा. प्रोजेक्ट के 4 साल में पूरा होने की उम्मीद है. दूसरा बड़ा फैसला छोटे-मझोले उद्योगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के लिए बना एग्जिम (EXIM) बैंक को अतिरिक्त पूंजी के लिए मंजूरी दे दी है बैंक को 500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त पूंजी मुहैया कराएगी पिछले साल भी सरकार ने 500 करोड़ रुपए की पूंजी डाली थी.इनकम टैक्स ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग के अगले चरण के प्रोजेक्ट को मंजूरी कैबिनेट से मिल गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel