22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: बोलीं ममता बनर्जी- यूपी संभालें योगी, आदित्‍यनाथ ने कहा- बंगाल में गुंडागर्दी

लखनऊ/कोलकाता: भाजपा के तेजतर्रार नेता योगी आदित्‍यनाथ और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जनसभा को लेकर जुबानी जंग जारी है. जहां एक ओर पुरुलिया में हेलिकॉप्‍टर लैंड करने की अनुमति नहीं मिलने पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर ममता सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वहीं दूसरी […]

लखनऊ/कोलकाता: भाजपा के तेजतर्रार नेता योगी आदित्‍यनाथ और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जनसभा को लेकर जुबानी जंग जारी है. जहां एक ओर पुरुलिया में हेलिकॉप्‍टर लैंड करने की अनुमति नहीं मिलने पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर ममता सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वहीं दूसरी ओर, ममता बनर्जी ने भी योगी पर तीखा वार किया और योगी को यूपी संभालने की नसीहत दे दी है.

VIDEO

आज सीबीआई vs ममता मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जब पत्रकारों ने योगी के हेलिकॉप्‍टर के संबंध में प्रश्‍न किया तो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पुरुलिया में रैली करने पर कोई रोक नहीं है. योगी आदित्यनाथ को रैली करने दो. अपना उत्तर प्रदेश तो वे संभाल नहीं पा रहे हैं, पुलिसवाले मारे जा रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही है लेकिन वह यहां बंगाल घूम रहे हैं. उनसे कहिए पहले अपना राज्‍य संभालें.

यहां चर्चा कर दें कि योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेंगे और पुरुलिया में रैली को संबोधित करेंगे.

इधर, पुरुलिया में हेलिकॉप्‍टर लैंड करने की अनुमति नहीं मिलने पर योगी ने ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुझे अत्यंत दुःख है कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि, हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी और उनकी सरकार की अराजकता तथा गुंडागर्दी से पीड़ित है. अब वक्त आ गया है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा हेतु इस सरकार से मुक्त किया जाय. मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel