22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फारुक अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान से की शांति स्थापित करने की अपील

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने की अपील करते हुए दोनों देशों से मानवता की बेहतरी के लिए अधिक से अधिक संयम बरतने को कहा. पार्टी की ओर से जारी बयान में अब्दुल्ला ने कहा कि इतिहास इस बात का […]

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने की अपील करते हुए दोनों देशों से मानवता की बेहतरी के लिए अधिक से अधिक संयम बरतने को कहा. पार्टी की ओर से जारी बयान में अब्दुल्ला ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि लंबे समय से लंबित मुद्दों को सुलझाने में जंग दोनों पड़ोसी देशों के लिये कभी ‍फायदेमंद नहीं रही. अगर दोनों देश ऐसे ही जंग की जुबान बोलते रहे, तो यह हमारे क्षेत्र के हित में नहीं होने वाला है.

इसे भी देखें : भारत-पाक के बीच बिगड़ती स्थिति के बीच चीन ने एक बार फिर की संयम बरतने की अपील

उन्होंने कहा कि मैं दोनों देशों से अनुरोध करता हूं कि वे दोनों देशों में रह रहे लोगों खासकर जम्मू-कश्मीर के लोगों की बेहतरी के लिए हिंसा से बचें. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर खासकर दोनों देशों की नियंत्रण रेखा (एलओसी) या अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास रहने वाले लोग ही हैं, जो दोनों देशों के बीच के झगड़े का खामियाजा भुगतते हैं.

उन्होंने कहा कि जंग इतिहास में दर्ज एक दुखद अतीत है. हमारे एजेंडा में इसके लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. मैं दोनों देशों को याद दिलाना चाहता हूं कि जंग प्लेग महामारी की तरह है, जिसके दोनों देशों के विकास पर दूरगामी परिणाम होंगे. नेकां प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान से अधिक से अधिक संयम बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह (जंग) महज कुछ अक्षरों का शब्द है, लेकिन इसका असर हमेशा नुकसानदायक रहा है.

उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ तबाही हो सकती है, जिसकी कई वर्ष तक क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती. दोनों मुल्कों में शांति चाहने वाला कोई व्यक्ति जंग नहीं चाहता. मैं दोनों मुल्कों के शांति चाहने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और हालात को बिगड़ने से रोकने में मदद करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel