22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#WelcomeAbhinandan: भारत पहुंचते ही वायुसेना के जांबाज पायलट अभिनंदन ने कही ये बात

अटारी /नयी दिल्ली : 60 घंटे के इंतजार के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार शुक्रवार की रात 9.22 बजे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्दमान को भारत को सौंप दिया.अटारी बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के सीनियर अफसरों व बीएसएफ ने वीरता का प्रदर्शन करने वाले पायलट अभिनंदन को रिसीव किया. वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की […]

अटारी /नयी दिल्ली : 60 घंटे के इंतजार के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार शुक्रवार की रात 9.22 बजे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्दमान को भारत को सौंप दिया.अटारी बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के सीनियर अफसरों व बीएसएफ ने वीरता का प्रदर्शन करने वाले पायलट अभिनंदन को रिसीव किया. वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी पर हर्ष व्यक्त किया. विंग कमांडर को लेने पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि भारत पहुंचते ही उन्होंने कहा- ‘अपने देश आकर बहुत अच्छा लग रहा है.’

इसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वायु सेना के विमान के जरिए रात करीब 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें सेना के अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया. उनकी वापसी से पहले के कुछ घंटे संशय से भरे रहे. फिर भी बॉर्डर पर जमे लोगों का जोश देखते ही बन रहा था. लोग ढोल-नगाड़े बजाते हुए ‘अभिनंदन है, अभिनंदन है’ के नारे लगाते रहे थे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ओर से अभिनंदन का स्वागत करते हुए कहा कि यह गौरव का क्षण है. पाकिस्तान की सेना उन्हें सड़क मार्ग से इस्लामाबाद से वाया लाहौर वाघा-अटारी बॉर्डर लेकर पहुंची.

टकटकी लगी रही बॉर्डर पर: इंतजार करते रात हो गयी, उत्साह नहीं हुआ कम

शुक्रवार की शाम 4.30 के बाद से रात 9.00 बजे तक घटनाक्रम को लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर पर काफी ऊहापोह की स्थिति बनी रही. पहले पाकिस्तान ने खबर दी कि दोपहर तीन बजे तक अभिनंदन को सौंप दिया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर शाम साढ़े पांच बजे खबर आयी की वह अटारी पहुंचने वाले हैं, पर इस बार भी निराशा ही हाथ लगी. इस तरह शाम ढलने के साथ लोगों का इंतजार बढ़ता गया. रात शुरू होने बाद भी लोग सांसें थाम कर अभिनंदन की एक झलक पाने का इंतजार करते रहे. इस बीच चैनलों पर चर्चा चलती रही कि अभिनंदन को कब व कैसे भारत को सौंपा जायेगा. फिर चर्चा चली कि वह रात आठ बजे तक लाहौर में ही थे. इंतजार के की दौर में रात 9: 10 बजे सरहद पार उनकी झलक दिखी. इसके 12 मिनट बाद ही गर्व से सिर ऊंचा किये विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार कर स्वदेश की धरती पर कदम रखा.

साहस : एफ-16 ढेर करने पर भी नहीं रुके अभिनंदन

27 फरवरी की सुबह दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प में अभिनंदन के मिग-21 ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था. इस दौरान उनका मिग-21 भी चपेट में आ गया और विमान के गिरने पर वह पैराशूट की मदद से नीचे उतरे, लेकिन वह जहां उतरे वह धरती पीओके की थी, जिसके बाद पाक ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया.

इंतजार के पल

सुबह 11:30 बजे : इस्लामाबाद से लाहौर के लिए सड़क मार्ग से निकले

रात 08:00 बजे : 375 िकमी की दूरी तय कर लाहौर पहुंचे

रात 08:50 बजे : वाघा से आठ किमी दूर पाक आर्मी के बाटा कैंप पहुंचे

रात 09:10 बजे : वाघा बॉर्डर (पाक एरिया) पहुंचे 26 किमी की दूरी तय कर

रात 09:22 बजे : वाघा बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश

रात 10:25 बजे : सड़क मार्ग से अमृतसर पहुंचे

रात में वायुसेना के विमान से दिल्ली रवाना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel