21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार नीरव, माल्या व चौकसी जैसे भगोड़ों को भारत वापस लाएगी : जावड़ेकर

जयपुर : नीरव मोदी, विजय माल्या व मेहुल चौकसी से जुड़े कथित वित्तीय घोटालों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार इन सब भगोड़ों को भारत वापस लाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर भी बड़ा हमला किया. उन्‍होंने […]

जयपुर : नीरव मोदी, विजय माल्या व मेहुल चौकसी से जुड़े कथित वित्तीय घोटालों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार इन सब भगोड़ों को भारत वापस लाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर भी बड़ा हमला किया. उन्‍होंने कहा, राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाक पर हमला किया, हमने कब हमला किया? यह केवल आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन था, शायद वह शब्दों का मतलब नहीं समझते. उन्होंन यह भी कहा कि एयर स्ट्राइक में हमारे लोग शहीद हुआ, हमारी ओर से कोई शहीद नहीं हुआ, केवल आतंकवादी मारे गए.

जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, नीरव मोदी हाल ही में लंदन में दिखा तो कांग्रेस वाले खुश हो गए कि हमारा लाड़ला लंदन में अच्छी तरह से जिंदगी जी रहा है, लेकिन मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि ये मोदी सरकार है, इसलिए देश को लूटकर भागने वाले एक एक व्यक्ति को मोदी सरकार वापस ला रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि नीरव मोदी के पीएनबी घोटाले की शुरुआत कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान हुई थी तथा कांग्रेस ने उसे तथा विजय माल्या सहित ऐसे अन्य लोगों को सरंक्षण दिया. जावड़ेकर ने कहा, उन्हें बैंकों को लूटने की अनुमति दी गयी. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस की मदद की जानी चाहिए.

वह कांग्रेस की ही सरकार थी जिसने उन्हें जमाकर्माताओं का धन ले जाने की अनुमति देने के फैसले किये. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा कि राहुल ने 13 सितंबर 2013 को नीरव मोदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और अगले ही दिन इलाहाबाद बैंक ने उसे 1550 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर कर दिया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, नीरव मोदी से जुड़ा घोटाला पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में शुरू हुआ और उसे कांग्रेस का संरक्षण हासिल था. तब ये लोग इसलिए नहीं भागे क्योंकि वे जानते थे कि कांग्रेस के शासन में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. अब मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वे अपने खिलाफ कार्रवाई के डर से भाग लिए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण व सुबोध कांत सहाय नीरव मोदी की फर्म के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मंत्री ने कहा विजय माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है. सरकार अगस्तावेस्टलैंड घोटाले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को भी यहां ला चुकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel