23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमा पर हाफिज सईद,बीएसएफ हाई अलर्ट पर,बड़ी घुसपैठ की आशंका

जैसलमेर:मुंबई हमले (26/11) के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट घूम रहा है. इस खबर के बाद से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बीएसएफ के मुताबिक, सईद इन इलाकों में आतंकियों की भरती कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सईद […]

जैसलमेर:मुंबई हमले (26/11) के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट घूम रहा है. इस खबर के बाद से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बीएसएफ के मुताबिक, सईद इन इलाकों में आतंकियों की भरती कर रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, सईद को जैसलमेर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे पाकिस्तान के गांवों इसलामकोट, मीरपुर खास, मीठी और खेरपुर में देखा गया है. ये गांव भारत में जैसलमेर सीमा पर स्थित टनोट और किशनगढ़ क्षेत्र के दूसरी ओर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सीमा से महज 15-17 किलोमीटर की दूरी पर है. उसके देखे जाने के बाद से यह चर्चा जोरों पर है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से यहां आया है.

खबर है कि एक महीने से हाफिज सईद राजस्थान और गुजरात की सीमा पर घूम रहा है. सूत्रों के मुताबिक, वह भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है. पाकिस्तान में रहनेवाले हिंदुओं को धमकियां दे रहा है और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए कह रहा है. 29 जून को भी उसके सीमा के पास स्थित एक गांव में देखा गया. ज्ञात हो कि हाफिज सईद भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहा है. वह प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है और अमेरिका से इसके प्रतिबंधित होने के बाद जमात उद दावा के नाम से नया संगठन खड़ा कर चुका है. हालांकि इन दोनों संगठनों का मकसद भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना ही है.

हिंदुओं को आतंकी बनाने की फिराक में
आतंकवाद के इस खूंखार चेहरे को 27 जून को मीठी, बिटाला और इसलामकोट क्षेत्र में देखा गया, जहां वह हिंदुओं को इस बात के लिए प्रेरित कर रहा है कि वे अपने बच्चों को आतंकवादी शिविर में भेजें. शनिवार को भी कुछ सीमायी क्षेत्रों में अपने भाषणों के जरिये लोगों को प्रेरित कर रहा है. सरकार ने बीएसएफ से कहा है कि सईद सीमापार से आतंकवादियों की राजस्थान सीमा से घुसपैठ करा सकता है. इसलिए सतर्क रहें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel