28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधीनगर सीट से अमित शाह ने दाखिल किया नामांकन, कहा- आडवाणी की विरासत को संभालूंगा पूरी विनम्रता से

गांधीनगर : भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर सीट से शनिवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के पहले शाह ने मेगा रोड शो किया और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा. उनके नामांकन के लिए एनडीए के सहयोगी शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, एलजेपी चीफ रामविलास पासवान, शिरोमणि अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और केंद्रीय गृह मंत्री […]

गांधीनगर : भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर सीट से शनिवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के पहले शाह ने मेगा रोड शो किया और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा. उनके नामांकन के लिए एनडीए के सहयोगी शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, एलजेपी चीफ रामविलास पासवान, शिरोमणि अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात पहुंचे थे.

नामांकन दाखिल करने के पहले शाह ने मंच से कहा कि आज जब मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं तो 1982 के वो दिन याद आ रहे हैं. अगर मेरे जीवन से भाजपा निकाल दिया जाए तो कुछ भी नहीं बचेगा. बूथ पर काम करते-करते, पर्चा बांटते-बांटते आज मैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद तक पहुंचा हूं. यह सब आप लोगों के आशीर्वाद से संभव हो पाया है.

आगे उन्होंने कहा कि जब भी मैं यह पूछता हूं कि देश का नेतृत्व किसके हाथ में होनी चाहिए तो अरुणाचल से लेकर कन्याकुमारी तक एक ही आवाज आती है, मोदी-मोदी…..देश के सामने यह सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है? देश को सुरक्षा एक ही व्यक्ति नरेद्रमोदी और एक ही पार्टी भाजपा, एक ही सरकार एनडीए की सरकार दे सकते हैं. शाह ने कहा कि मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं यह तो निश्चित हैं, लेकिन मैं गुजरात की जनता से आग्रह करता हूं कि गुजरात की सभी 26 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिएगा. मैं आडवाणी जी की विरासत को पूरी विनम्रता से संभालूंगा.

मंच से भाषण देने के बाद भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह नामांकन दाखिल करने और रोड शो के लिए रथ पर सवार हुए. इस रथ पर अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं.

शाह के नमांकन के पहले राजनाथ सिंह ने मंच से कहा कि बीते 5 सालों में हमारे प्रधानमंत्री के ऊपर या हमारे किसी भी मंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा है. 2014 में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद भी हमने सहयोगियों के साथ मिलजुल कर सरकार चलाई क्योंकि हम सबका साथ में विश्वास रखते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 5 सालों के कार्यकाल में करिश्माई काम करके दिखाया है. सारी दुनिया इस बात को स्वीकार करती है कि भारत का नेतृत्व इस समय सशक्त हाथों में है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार आगे बढ़ रहा है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी हमारे वरिष्ठ आडवाणी जी का उत्तराधिकार संभालने जा रहे हैं.

लोजपा नेता और केद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि 2014 के चुनाव में एनडीए और भाजपा को जितनी सीटें मिली थीं, उससे ज्यादा सीटें 2019 के चुनाव में मिलने वाली हैं. मैंने तो पहले ही कह दिया था कि 2019 में प्रधानमंत्री पद की कोई वेकंसी नहीं है. सारे लोग 2024 की तैयारी कीजिए. हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और अमित शाह दिन-रात काम करते रहते हैं. ये लोग कब सोते हैं किसी को पता भी नहीं चलता. उन्होंने कहा कि अब आप लोगों को निर्णय लेना है कि आपको मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए या फिर मजबूर प्रधानमंत्री. भाजपा और हमारी विचारधारा एक है. इसी विचारधारा को लेकर हम साथ में आगे बढ़ रहे हैं.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे यहां आने से कुछ लोगों को हैरानी हो रही है. कुछ लोगों की पेट में जलन भी हो रही है, लेकिन इसका इलाज मेरे और अमित भाई के पास है. हमारे और भाजपा के बीच में कुछ मतभेद थे लेकिन हमने उसको मिलकर दूर कर लिया है. पीठ में छूरा भोंकना हमारा संस्कार नहीं है. मैं यहां अमित भाई को सपॉर्ट करने के लिए आया हूं और पूरे मन से आया हूं.

मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार ने कभी भी जाति, भाषा और धर्म के नाम किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. जो काम 50 सालों में नहीं हो पाया वह काम मोदी जी ने 5 सालों में कर दिखाया. विकास ही हमेशा हमारा मुख्य अजेंडा रहा है और आगे भी रहेगा. मुझे पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में एनडीए की जीत होगी और गांधीनगर से चुनाव जीतकर अमित शाह भी देश के विकास में अपना योगदान देंगे.

अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी के बाद अगर कोई स्टार कैंपेनर रहा तो वह अमित शाह हैं. आप लोग खुशकिस्मत हैं कि देश के प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष दोनों आपके राज्य के हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर दो-दो स्ट्राइक किया लेकिन इसमें हमारे फौजियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. इसके लिए हम शिरोमणि अकाली दल की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद करते हैं. मैं चाहता हूं कि मोदी जी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बने.

आपको बता दें कि शाह अभी गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं और वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गौर हो कि गुजरात में सभी 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel