22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर डर का माहौल पैदा करने का लगाया आरोप

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर सोमवार को आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर डर का माहौल पैदा करके लोकसभा चुनाव जीतने की छटपटाहट में बालाकोट जैसे एक अन्य हमले की तैयारी कर रही है. महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे जवानों की […]

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर सोमवार को आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर डर का माहौल पैदा करके लोकसभा चुनाव जीतने की छटपटाहट में बालाकोट जैसे एक अन्य हमले की तैयारी कर रही है. महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे जवानों की कुर्बानी का नाजायज लाभ उठाकर और मतदाताओं के ध्रुवीकरण से भाजपा को मदद नहीं मिली है, इसलिए वह चुनाव जीतने की छटपटाहट में अब राष्ट्रीय सुरक्षा ने नाम पर डर पैदा करके बालाकोट जैसे एक अन्य हमले के लिए आधार तैयार कर रही है.’

महबूबा मु्फ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक रैली में पुलवामा हमले और उसके बाद भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के भीतर किए हवाई हमले का जिक्र किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दे रही थीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक रैली में कहा था, ‘ पुलवामा में जब उन्होंने दूसरी बार गलती की तो हम उनके घर में घुसे और हवाई हमला किया. उधर वालों को भी समझ में आ गया है कि अगर तीसरी गलती की तो लेने के देने पड़ जाएंगे.’

वहीं कठुआ रैली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘ कश्मीर कश्मीरी लोगों का है और यह किसी की जागीर नहीं है.’ कठुआ रैली में प्रधानमंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी नेतृत्व को राज्य के आगे बढ़ने के रास्ते में बाधा बताया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel