22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी कर घिरीं प्रज्ञा सिंह, कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कही ये बात

भोपाल /नयी दिल्ली : मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान से सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है. मामले को लेकर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा है कि यह किसी पार्टी का अधिकार है कि वह किसे उम्मीदवार बनाती है. मैं उसपर […]

भोपाल /नयी दिल्ली : मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान से सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है. मामले को लेकर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा है कि यह किसी पार्टी का अधिकार है कि वह किसे उम्मीदवार बनाती है. मैं उसपर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए अधिकारी के बारे में ऐसी बातें नहीं कही जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि भाजपा इस बार का लोकसभा चुनाव हारेगी. हम गुजरात में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम यहां डबल डिजीट को पार करेंगे. 23 मई को जब रिजल्ट आएगा तो मोदी सरकार नजर नहीं आएगी.

यहां चर्चा कर दें कि भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में साध्वी प्रज्ञा ने मुंबई हमले (26/11) में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे पर यातना देने का आरोप लगाया. यह भी कहा कि मैंने तब करकरे से कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. संयोग देखिए, जिस दिन मैं जेल गयी, तो उसके (करकरे) यहां सूतक लगा और जब करकरे को आतंकियों ने मारा, तो सूतक खत्म हुआ. इस बीच आलोचना से घिरने पर साध्वी ने शुक्रवार की शाम माफी मांगते हुए बयान वापस ले लिया. साध्वी की सहयोगी उपमा ने कहा कि संभव है भावुक क्षणों में वह कुछ ऐसा कह गयी हों, जिससे किसी को कष्ट पहुंचा हो. इसके लिए हम माफी मांगते हैं. इससे पहले साध्वी के बयान भोपाल से दिल्ली तक दिन भर हंगामा मचा. भाजपा ने तत्काल कहा कि यह साध्वी की निजी राय है.

वहीं, विपक्षी दलों व आइपीएस एसोसिएशन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी शहीद के नाम पर वोट मांग रहे हैं. आश्चर्य है कि वीर जवानों को अपमान करने वाले को भाजपा टिकट देती है. पीएम मोदी देश से माफी मांगें. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि करकरे ने देश की रक्षा की है. उनका सम्मान किया जाना चाहिए.

चुनाव आयोग कर रहा जांच : मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भोपाल से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के 26/11 हमले के शहीद पर की गयी उनकी टिप्पणियों के खिलाफ शिकायत मिली है. हमने इसका संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

कौन हैं शहीद करकरे

साध्वी प्रज्ञा मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं. इस मामले में मकोका के तहत उन्हें क्लीनचिट मिली हुई है. इस मामले की जांच हेमंत करकरे के नेतृत्व में हुई थी. हालांकि, 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान से आये आतंकियों ने मुंबई के कई स्थानों पर हमले किये थे. उसी दौरान करकरे शहीद हुए थे.

मैंने कहा था- तेरा सर्वनाश होगा

साध्वी ने हिरासत के दौरान यातना देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिवंगत करकरे ने असहनीय यातना दी. तमाम सारे प्रश्न करता था. ऐसा क्यों हुआ, वैसा क्यों हुआ? तब मैंने कहा था-तेरा सर्वनाश होगा. साध्वी ने कांग्रेस नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. संन्यासियों को जेल के अंदर डाला गया, बेगुनाह को अंदर डाला गया.

भाजपा का साध्वी के बयान से किनारा

यह उनकी निजी राय है. सालों तक उन्हें मिली शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना इसकी वजह हो सकती है. करकरे बहादुरी के साथ आतंकियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर किये. भाजपा ने हमेशा उन्हें शहीद माना है.
-भाजपा

क्या बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘दिवंगत करकरे बहुत बहादुर और तेजतर्रार पुलिस अधिकारी थे और उन्हें हमेशा शहीद के तौर पर याद किया जाएगा. साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणी उनकी निजी राय है और हम इसका समर्थन नहीं करते.” उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने माफी भी मांगी है और कहा है कि यह (बयान) व्यक्तिगत दर्द के कारण दे दिया. हालांकि मुझे लगता है कि इस तरह के बयान कभी नहीं दिये जाने चाहिए.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel