23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मयूरभंज : अंजनी सोरेन के मैदान में आने से मुकाबला हुआ त्रिकोणीय, शिबू सोरेन की बेटी हैं अंजनी

मोनालिसा पंडा, बारिपदा : ओड़िशा-झारखंड सीमा पर स्थित मयूरभंज लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. 14.54 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर चुनाव चौथे चरण में 29 को होने वाला है. बीजू जनता दल ने इस बार डॉ देवाशीष मार्डी को उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इंजीनियर विश्वेश्वर […]

मोनालिसा पंडा, बारिपदा :

ओड़िशा-झारखंड सीमा पर स्थित मयूरभंज लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. 14.54 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर चुनाव चौथे चरण में 29 को होने वाला है. बीजू जनता दल ने इस बार डॉ देवाशीष मार्डी को उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इंजीनियर विश्वेश्वर टुडु को प्रत्याशी बनाया है.

वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस चुनाव में अंजनी सोरेन को उतारा हैं. अंजनी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बेटी हैं . मयूरभंज सीट में कांग्रेस व झामुमो के बीच सीटों का तालमेल है. इस कारण कांग्रेस इस सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं दिया है.
पिछले एक दशक से बीजू जनता दल इस सीट पर सांगठनिक दृष्टि से काफी मजबूत है. बीजद की मजबूती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस लोकसभा सीट के अधीन आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर बीजद का कब्जा है.
देवाशीष मरांडी, बीजद
बीजू जनता दल के निवर्तमान सांसद रामचंद्र हांसदा को चिट फंड धोखाधडी के मामले में काफी समय तक जेल में रहने के कारण पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है. उनके स्थान पर बीजद ने झामुमो के टिकट पर पिछली बार लड़े देवाशीष मरांडी को टिकट दिया है.
विश्वेश्वर टुडू, भाजपा
भाजपा ने इस बार विश्वेश्वर टुडू को मैदान में उतारा है. विश्वेश्वर राजनीतिक मैदान में भले ही नये हों, लेकिन वह संघ परिवार के संगठनों से जुडे रहे हैं . इस कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कैडर उनको जीताने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
अंजनी सोरेन, झामुमो
झामुमो ने अंजनी सोरेन को मैदान में उतारा है. उन्हें भी राजनीतिक अनुभव नहीं रहा है, लेकिन झामुमो का इस पूरे लोकसभा क्षेत्र में एक आधार होने के साथ-साथ कांग्रेस के वोट उनके पक्ष में आने की संभावना के कारण उनकी दाबेदारी को भी मजबूत माना जा रहा है .
प्रचार में सबने झोंकी ताकत
बीजू जनता दल की ओर से पार्टी के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रचार अभियान की बागडोर संभाला हुआ है. मुख्यमंत्री इस सीट के विभिन्न स्थानों पर रोड शो व आम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.
वे अपने भाषणों में कह रहे हैं कि मयूरभंज के लोगों की हितों की रक्षा केवल बीजद ही कर सकती है. झारखंड के नेता इस सीट पर अपने अपने पार्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं .
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने अपने पार्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम समेत राज्य भाजपा के अनेक वरिष्ठ जनजातीय नेता इस सीट पर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.
हेमंत सोरेन बहन अंजली के लिए मांग रहे वोट
उधर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी यहां अपनी बहन के लिए प्रचार कर रहे हैं . पिछले दिनों अपने भाषण में सोरेन ने कहा था मयूरभंज में झामुमो का अच्छा आधार है. इस कारण इस चुनाव में झामुमो को सफलता मिलेगी.
कांग्रेस-झामुमो गठबंधन के कारण लड़ाई दिलचस्प
इस लोकसभा सीट पर इस बार मुख्य चुनावी मुकाबला बीजद व भाजपा के बीच होना था, लेकिन झामुमो व कांग्रेस के बीच इस सीट को लेकर गठबंधन होने के कारण मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यह मुकाबला कितना कड़ा होगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कांग्रेस के वोट कितना झामुमो के उम्मीदवार के पक्ष में ट्रांसफर होता है .
2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम
उम्मीदवार/पार्टी वोट वोट%
रामचंद्र हांसदा, बीजद 3,93,779 37.38
डॉ एनआर मुर्मू, भाजपा 2,70,913 25.72
डॉ देवाशीष मरांडी, झामुमो 1,72,984 16.42%
श्याम सुंदर हांसदा, कांग्रेस 1,42,165 13.50%
जीत की अंतर 1,22,866
16 बार आम चुनाव, कौन कितनी बार जीता
झारखंड पार्टी : 2 बार : 1951, 1957
एसयूसीआइ : 1 बार : 1962
स्वतंत्र पार्टी : 1 बार : 1967
प्रजा सोशलिस्ट पार्टी : 1 बार : 1971
जनता पार्टी : 1 बार : 1977
कांग्रेस : 5 बार : 1980, 1984, 1989, 1991, 1996
भाजपा : 2 बार : 1998, 1999
झामुमो : 1 बार : 2004
बीजद : 2 बार : 2009,014

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel