24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्‍ट्र में नक्‍सलियों का तांडव, IED ब्‍लास्‍ट में 16 जवान शहीद, PM मोदी ने कहा- बख्‍शा नहीं जायेगा

अपडेट : # प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में कमांडो पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सभी बहादुर जवानों को सलाम. उनकी कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जायेगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतिप्त परिवारों के साथ हैं. ऐसी हिंसा के अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. # महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री […]

अपडेट :

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में कमांडो पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सभी बहादुर जवानों को सलाम. उनकी कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जायेगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतिप्त परिवारों के साथ हैं. ऐसी हिंसा के अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.

# महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली में हमारे 16 पुलिसकर्मी आज नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में शहीद हो गये. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवार के साथ हैं. मैं DGP और गढ़चिरौली SP के संपर्क में हूं.

# महाराष्‍ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने एक बयान में बताया कि गढ़चिरौली नक्‍सली हमले में 15 पुलिस के जवान शहीद हुए हैं और एक ड्राइवर भी मारा गया है. ऐसी संभावना है.

मुंबई : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किये गये एक आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण ठेकेदार के 25 वाहनों को जला दिया. उन्होंने बताया कि मरने वालों में गढ़चिरौली पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम के सदस्य शामिल हैं जो वाहन जलाये जाने वाली जगह का निरीक्षण करने जा रहे थे.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आईईडी ब्‍लास्‍ट में करीब 16 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये हैं. वाहनों में आग लगाने की घटना के बारे में गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवाडे ने भाषा को बताया कि यह घटना कुरखेडा तहसील के दादापुर में हुई. उन्होंने बताया,‘माओवादियों का एक समूह तड़के 3.30 बजे दादापुर में जमा हुआ जहां पिछले कुछ महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है.’

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सड़कों पर खड़े वाहनों पर कैरोसिन और डीजल डाल कर आग लगा दी. उन्होंने बताया, ‘वाहनों में आग लगाने के बाद नक्सली जंगल में भाग गये. तलाश अभियान शुरू किया गया है.’ इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि टीम का वाहन जब कुरखेडा क्षेत्र के लेंढारी नाले के पास पहुंचा तो वहां विस्फोट हो गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel