24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- राजीव गांधी की बात कीजिए, लेकिन बताइए राफेल में क्या किया

नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है. कहा है कि अगर आपको राजीव गांधी और मेरी बात करनी है तो कीजिए,दिल खोल कर कीजिए, मगर ये भी बता दीजिए की आपने राफेल मामले में क्या क्या किया और क्या क्या नहीं […]

नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है. कहा है कि अगर आपको राजीव गांधी और मेरी बात करनी है तो कीजिए,दिल खोल कर कीजिए, मगर ये भी बता दीजिए की आपने राफेल मामले में क्या क्या किया और क्या क्या नहीं किया. यह बातें उन्होंने गुरुवार को हरियाणा के सिरसा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने युवाओं और किसान से आह्वान किया कि भाजपा के छलावों में मत फंसना. कहा कि भाजपा वाले केलव झूठ बोलना जानते हैं. उन्होंने सवाल किया कि दो करोड़ नौकरियां किधर हैं. कहा कि नौकरी का वादा पूरा नहीं किया. वो 15 लाख रुपये कहां है जिसका लालच देकर भाजपा ने सरकार बनायी. लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो पांच साल में आपको 3 लाख 60 हजार जरूर दिये जायेंगे.

राहुल गांधी को 11 बजे पहुंचना था, लेकिन वे 12.30 बजे आये. काफी संख्या में लोग राहुल को सुनने के लिए उमड़े. राहुल ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया और उन्हें झूठा बताया. राहुल ने कहा कि मैं सिरसा की जनता और किसानों को बताना चाहता हूं कि मोदी नकली वादे करते हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे. 15 लाख नहीं आने वाले, लेकिन मेरा वादा है कि 72 हजार जरूर जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर अनिल अंबानी को भी चोर बताया. कहा कि अनिल अंबानी ने कभी जहाज तक नहीं बनाया, भाजपा सरकार ने उसे राफेल बनाने का कांट्रैक्ट दे दिया. ये सरासर गलत है. राफेल मामले में जो भी घपले और ठगी हुई है उसका सच जल्दी ही लोगों के सामने आ जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर दो बजट पेश किए जाएंगे. एक नेशनल बजट और दूसरा किसानों का बजट. कांग्रेस की सरकार किसानों और युवाओं पर फोकस करते हुए देश का विकास करेगी. हर वर्ग के साथ मिलकर हर वर्ग का विकास करने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel