26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोस चुनाव: एग्जिट पोल के बाद दिल्ली से कोलकाता तक हलचल, एनडीए व विपक्ष की बैठक आज

नयी दिल्ली : एग्जिट पोल के दावे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हाे गयी है. एनडीए जहां नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी के अनुमान से गदगद है, तो यूपीए 23 मई तक इंतजार के मूड में है. सोमवार को एनडीए व यूपीए दोनों ही खेमों में भेंट-मुलाकात का दौर जारी रहा. इसी कड़ी में भाजपा […]

नयी दिल्ली : एग्जिट पोल के दावे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हाे गयी है. एनडीए जहां नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी के अनुमान से गदगद है, तो यूपीए 23 मई तक इंतजार के मूड में है. सोमवार को एनडीए व यूपीए दोनों ही खेमों में भेंट-मुलाकात का दौर जारी रहा. इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलायी है, जिसमें ताजा हालात पर चर्चा होगी. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम बड़े नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है.

दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता भी मंगलवार को दिल्ली में मिलेंगे और भावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसी कड़ी में सोमवार की शाम आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से कोलकाता में भेंट की. त्रिशंकु परिणाम की स्थिति में दोनों ने केंद्र में गैर एनडीए सरकार की संभावनाओं पर चर्चा की. 45 मिनट तक की बातचीत में कांग्रेस के समर्थन से विपक्षी दलों की संभावना पर गुफ्तगू की. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बनर्जी से फोन पर बात की. 21 विपक्षी दलों के नेता वीवीपीएटी के मुद्दों पर मंगलवार को चुनाव आयोग से भी मिलेंगे.

इससे पहले लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की. मतगणना से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात कुछ नया संकेत दे रही है. यूपी में दोनों दलों ने एक साथ चुनाव लड़ा था. कुछ सर्वे सपा-बसपा गठजोड़ को भाजपा की बराबरी या एक-दो सीटें ज्यादा मिलने का दावा कर रहे हैं. इधर, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया कि सभी सर्वे गलत तरीके से तैयार किये गये हैं.

मध्यप्रदेश : भाजपा का दावा अल्पमत में कमलनाथ सरकार

मध्यप्रदेश भाजपा ने दावा किया कि सीएम कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को पूर्ण बहुमत नहीं है. ऐसे में सरकार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना चाहिए. एग्जिट पोल में केंद्र में भाजपा सरकार की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए विस में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि वह विस का विशेष सत्र शीघ्र बुलाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिख रहे हैं.

उत्तर प्रदेश : सीएम योगी का एक्शन, राजभर की मंत्री पद से छुट्टी

सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर की तल्ख टिप्पणियों के कारण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट से तुरंत बर्खास्त करने की सिफारिश की. राज्यपाल ने उनकी सिफारिश मान ली और उन्हें पद से मुक्त कर दिया. राजभर अक्सर भाजपा के खिलाफ विवादास्पद बयान देते रहे हैं. चुनाव में भाजपा के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी.

तेलंगाना व आंध्र : टीआरएस व वाइएसआर पर भी नजर

भाजपा तेलंगाना व आंध्रप्रदेश में गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही है. तेलंगाना में टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव हों या आंध्र में वाइएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी हों, उनकी ऑफिशियल पोजिशन किसी के साथ नहीं हैं. ऐसे में यदि एग्जिट पोल में थोड़ा भी उतार-चढ़ाव हो तो भाजपा इन दलों की मदद ले सकती है.

प्रधानमंत्री आज करेंगे मंत्रियों संग बैठक
शाह ने एनडीए नेताओं को डिनर पर बुलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम चार बजे केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक भाजपा मुख्यालय में होगी. वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं को मंगलवार की रात को डिनर पर बुलाया है. इसमें सभी घटक दलों के शामिल होने की उम्मीद है.

-लखनऊ में माया और अखिलेश के बीच वार्ता
-21 दलों के नेता आज चुनाव आयोग से मिलेंगे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel