नयी दिल्लीः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज 28वीं पुण्यतिथि है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा ने वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कई नेताओं ने वीर भूमि जाकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीको श्रद्धांजलि अर्पित की.
Tributes to former PM Shri Rajiv Gandhi on his death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2019
बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को आज 28 साल पूरे हो गये. 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में उन्हें बम से उड़ा दिया गया था.