27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यसभा चुनाव : असम की दो सीटों से भाजपा और अगप के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

गुवाहाटी : असम में राज्यसभा की दो सीटों के लिए भाजपा और उसकी सहयोगी अगप के एक-एक उम्मीदवार को शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. असम की ये सीटें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के एक ही अन्य सदस्य एस कुजूर का अगले महीने कार्यकाल समाप्त होने के बाद खाली होंगी. निर्वाचन अधिकारी […]

गुवाहाटी : असम में राज्यसभा की दो सीटों के लिए भाजपा और उसकी सहयोगी अगप के एक-एक उम्मीदवार को शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. असम की ये सीटें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के एक ही अन्य सदस्य एस कुजूर का अगले महीने कार्यकाल समाप्त होने के बाद खाली होंगी.

निर्वाचन अधिकारी अमरेंद्र डेका ने नाम वापस लेने की अवधि समाप्त होने के बाद भाजपा के कामख्या प्रसाद तासा और अगप के वीरेंद्र प्रसाद बैश्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. सिंह और कुजूर का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है. सूत्रों के अनुसार विपक्षी कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने राज्यसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था, क्योंकि विधानसभा में उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने 1991 से पांच बार उच्च सदन में असम का प्रतिनिधित्व किया.

1991 में ही सिंह को पीवी नरसिंह राव सरकार में वित्त मंत्री नियुक्त किया गया था. वह 1998 से 2004 के बीच सदन में विपक्ष के नेता रहे और 2004 से 2014 तक दो बार सरकार का नेतृत्व किया. वह आखिरी बार 2013 में उच्च सदन के लिए चुने गये थे जब राज्य में तरुण गोगोई नीत कांग्रेस सरकार सत्ता में थी. सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर यहां दिसपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं. उन्होंने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel