23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तमिल फिल्म के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, युद्ध स्तर पर शुरू किया जाना चाहिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग

चेन्नई : तमिल फिल्म के सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार को कहा कि राज्य में गंभीर जल संकट से निपटने के लिए वर्षा जल संचयन को युद्ध स्तर पर शुरू किया जाना चाहिए. मुंबई में अपनी फिल्म ‘दरबार’ की शूटिंग के बाद यहां पहुंचने पर 69 वर्षीय अभिनेता ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. […]

चेन्नई : तमिल फिल्म के सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार को कहा कि राज्य में गंभीर जल संकट से निपटने के लिए वर्षा जल संचयन को युद्ध स्तर पर शुरू किया जाना चाहिए. मुंबई में अपनी फिल्म ‘दरबार’ की शूटिंग के बाद यहां पहुंचने पर 69 वर्षीय अभिनेता ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. तमिलनाडु में मौजूदा जलसंकट को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस वक्त जो उपाय तत्काल करने की आवश्यकता है, वह वर्षा जल को बचाना है. इसे युद्ध स्तर पर शुरू किया जाना चाहिए. इसके बाद मॉनसून के आने से पहले झीलों और तालाबों समेत सभी जलाशयों से गाद को भी हटाने की जरूरत है.

इसे भी देखें : बरसात के पानी से भी भारत के लोग कमा सकते हैं पैसा : NASA

शहर इस वक्त गंभीर जल संकट से जूझ रहा है और जलापूर्ति करने वाले सभी चार प्रमुख जलाशय बिल्कुल सूख गये हैं, जिससे यहां के निवासियों को इस संकट से उबरने के लिए दूसरे विकल्पों को तलाशना पड़ रहा है. हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकेप्रियो ने तमिलनाडु में गंभीर जल संकट पर हाल में चिंता जाहिर की थी. 44 वर्षीय अभिनेता हॉलीवुड में पर्यावरण पर सर्वाधिक मुखरता से बात करने वाले अभिनेता हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बीबीसी के एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि सिर्फ बारिश ही चेन्नई को इस संकट से बचा सकती है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह हाल में संपन्न दक्षिण भारतीय कलाकार संघ के चुनाव में मतदान नहीं कर पाने से निराश हैं? इस पर रजनीकांत ने हामी भरते हुए कहा कि जी हां (मैं निराश हूं), क्योंकि मुझे समय पर पोस्टल वोट नहीं मिल पाया. मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, दक्षिण भारतीय कलाकार संघ के साल में दो बार होने वाले चुनाव के लिए 23 जून को मतदान हुआ था, जिसमें वरिष्ठ अभिनेता कमल हासन और विजय समेत करीब 1,604 अभिनेता और अभिनेत्रियों ने मतदान किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel