23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजम खान की अभद्र टिप्पणी : स्पीकर ने कहा – बिना शर्त माफी मांगें, वरना …

नयी दिल्ली : लोकसभा की पीठासीन स्पीकर रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर आजम खान बुरी तरह घिर गये हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आजम खान को अपने बयान पर सदन में बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. इस मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के साथ बैठक के बाद स्पीकर इस नतीजे पर […]

नयी दिल्ली : लोकसभा की पीठासीन स्पीकर रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर आजम खान बुरी तरह घिर गये हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आजम खान को अपने बयान पर सदन में बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. इस मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के साथ बैठक के बाद स्पीकर इस नतीजे पर पहुंचे कि सपा सांसद आजम खान को भाजपा सांसद रमा देवी से सदन में माफी मांगनी चाहिए वरना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

इस मुद्दे पर शुक्रवार को महिला सांसदों ने आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रमा देवी ने भी कहा कि आजम खान को लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को माफी मांगी चाहिए अन्यथा हम उनको लोकसभा से बर्खास्त करने की मांग करते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के सांसदों की बात सुनने के बाद कहा कि इस विषय पर वह विभिन्न दलों के नेताओं से बात कर फैसला लेंगे. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

अध्यक्ष ने विपक्षी नेताओं अधीर रंजन चौधरी, जयदेव गल्ला, दानिश अली, सुप्रिया सुले और अन्य नेताओं से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक विपक्षी नेताओं से मुलाकात के बाद स्पीकर ने तय किया कि आजम खान को अपने बयान के लिए सदन में रमा देवी से माफी मांगनी चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. सूत्रों ने बताया कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं की राय है कि यह संदेश जाना चाहिए कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली इस तरह की कार्रवाई के प्रति लोकसभा का रवैया कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला हो.

बता दें कि तीन तलाक विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को सपा नेता आजम खान जब अपनी सीट से उठे तो उन्होंने पीठासीन अध्यक्ष को संबोधित करते हुए अभद्रता की जो वहां मौजूद सांसदों को नागवार गुजरी. उस वक्त तो रमा देवी ने सदन चलने दिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अपील की कि वह आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि यह सदन महिला से जुड़ा नहीं है, बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है. यह पुरुषों सहित सभी सदस्यों पर धब्बा है. ईरानी ने कहा कि गुरुवारको यह सदन शर्मसार हुआ है और यह पूरे देश ने देखा है. महिला किसी भी पक्ष की हो, किसी को महिला के अपमान का हक नहीं है.

टीएमसी सांसद मिमि चक्रवर्ती ने कहा, कोई भी संसद में खड़ा होकर ये नहीं कह सकता कि मेरी आंखों में देखकर बात करो. स्पीकर सर, इस मुद्दे पर सभी महिलाएं आपसे कुछ बड़ी कार्रवाई की उम्मीद करती हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस मुद्दे पर किसी के भी मन में संशय नहीं होना चाहिए. बिना किसी शर्त के सभी को एक सुर में आजम खान की निंदा करनी चाहिए और एकजुट खड़ा होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी और एआईएमआईएम ने भी महिलाओं के अपमान को बर्दाश्त ना किये जाने की बात कही. हालांकि, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद में सोनिया गांधी को भी इटली कठपुटली इत्यादि कहा गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel