23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षरधाम हमले का मास्टर माइंड यासीन भट जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार, लकड़ी की फैक्टरी में कर रहा था काम

गांधीनगर : गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर 2002 में हुए हमले के कथित मास्टर माइंड मोहम्मद यासीन भट को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि उसे गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया है. यहां 24 सितंबर, 2002 को अक्षरधाम मंदिर परिसर के भीतर दो आतंकवादियों […]

गांधीनगर : गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर 2002 में हुए हमले के कथित मास्टर माइंड मोहम्मद यासीन भट को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि उसे गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया है. यहां 24 सितंबर, 2002 को अक्षरधाम मंदिर परिसर के भीतर दो आतंकवादियों ने घुस कर गोलीबारी की थी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के एक कमांडो समेत 31 लोगों की मौत हो गयी थी. एनएसजी के कमांडो ने इन दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था.

इसे भी देखें : 2002 अक्षरधाम हमला:11 साल के बाद रिहा हुये चार दोषी

अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का कथित सदस्य भट हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर चला गया था. गुजरात गृह विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसे एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया कि वह जम्मू-कश्मीर लौट आया है और अनंतनाग में लकड़ी की फैक्टरी में काम कर रहा था.

विज्ञप्ति में बताया गया कि स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तारी की गयी. साथ ही, इसमें बताया गया कि वहां की अदालत से ट्रांजिट रिमांड की इजाजत मिलने के बाद एटीएस शुक्रवार की शाम भट के साथ अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंची.

एटीएस के मुताबिक, मंदिर पर हमला करने का षड्यंत्र रचने में भट ने अहम भूमिका निभायी थी और दूसरे आरोपी को एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार एवं गोला-बारूद उपलब्ध कराये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel