22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#Article370: जम्मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब मोदी सरकार की नजर ”POK” पर

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब मोदी सरकार की नजर पीओके पर है. इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर तो कोई मुद्दा ही नहीं है और असली मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) है और सरकार के सामने अगला […]

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब मोदी सरकार की नजर पीओके पर है. इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर तो कोई मुद्दा ही नहीं है और असली मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) है और सरकार के सामने अगला काम पीओके को भारत में शामिल करने का ही बचा है.

उन्होंने जम्मू-कश्मीर की समस्या के लिए प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नेहरू ने तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को जम्मू कश्मीर के मुद्दे से निपटने की स्वतंत्रता दे दी होती और हस्तक्षेप नहीं किया होता तो ‘‘ना 370 का बखेड़ा होता और ना पीओके होता.’

लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 की कुछ धाराओं को समाप्त करने के बाद अब राज्य का नौजवान आगे बढ़ गया है लेकिन कुछ नेता हैं जो अतीत में उलझे हुए हैं. जम्मू के उधमपुर से लोकसभा सांसद सिंह ने कांग्रेस के साथ ही नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी समेत राज्य के दलों पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर तो कोई मुद्दा ही नहीं है। इसे तो कुछ लोगों ने राजनीतिक दुरुपयोग के लिए अपना हथियार बना रखा है.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि मुद्दा तो पीओके है. उसे कैसे हासिल करें. अब सरकार के सामने अगला काम यही बचा है, पीओके को भारत में लाने का. उन्होंने कहा कि 1994 में कांग्रेस नीत सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव पीओके पर एक प्रस्ताव लाये थे जिसका भाजपा ने समर्थन किया था. लेकिन कांग्रेस आज राव का नाम तक नहीं लेती.

सिंह ने कहा कि आज जब सरकार अनुच्छेद 370 के खंडों को समाप्त कर रही है तो जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्हें जम्मू कश्मीर के तत्कालीन शासकों ने ‘षड्यंत्र के तहत’ जेल में 44 दिन तक बंद रखा और संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मृत्यु हो गयी. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के लोग नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी के नेताओं को नजरबंद किये जाने का मुद्दा उठाते हुए किस संवेदनशीलता की दुहाई दे रहे हैं? सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 आजाद भारत की सबसे बड़ी भूल थी और इसे समाप्त कर 70 साल बाद मोदी सरकार प्रायश्चित कर रही है.

आगे सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तो कांग्रेस का ही अधूरा एजेंडा पूरा कर रहे हैं क्योंकि नेहरू ने अनुच्छेद 370 को अस्थाई बताया था और कहा था कि यह ‘घिसते घिसते घिस जाएगा. उन्होंने कहा कि 1981 में जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला ने राज्य विधानसभा में कहा था कि 370 कश्मीर के विकास में अवरोधक है. सिंह ने इस बारे में नेशनल कान्फ्रेंस का नाम लिये बिना उस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की प्रतिबद्धता तो कश्मीर जनता के प्रति भी नहीं है.

उन्होंने अनुच्छेद 370 का राजनीतिक दुरुपयोग किया और अपने हिसाब से इसका इस्तेमाल किया. सिंह ने कहा कि कुछ महीने पहले जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने वाली इस पार्टी ने तीन महीने बाद ही लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया क्योंकि उन्हें संसद में आना था. घाटी के 8-10 प्रतिशत वोट के लिए राज्य की ये पार्टियां (नेशनल कान्फ्रेंस, पीडीपी) ये करती हैं. इसी चलन ने सबसे ज्यादा नुकसान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के दो परिवार 40 साल तक देश को ठगते रहे हैं. इनका मानना है कि कश्मीर की जनता का इनके बिना गुजारा नहीं.

उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीद है किसी दिन सांसद को चुनने के लिए मतदाताओं की न्यूनतम संख्या तय करने पर भी विचार होगा ताकि 8-10 प्रतिशत वोटों का लाभ पाने का चलन रुक जाए. कश्मीर के मुद्दे पर पक्षकारों से बात नहीं करने के विपक्ष के कुछ सदस्यों के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर पर संसद पक्षकार हैं, देश के 130 करोड़ नागरिक पक्षकार हैं और उनके प्रतिनिधि के तौर पर हम सभी सांसद पक्षकार हैं. सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर कश्मीरी पंडित भी पक्षकार हैं जिन्हें घाटी में अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ा था. उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाये जाने से अलगाववाद बढ़ने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस अनुच्छेद को समाप्त करने से अलगाव समाप्त होगा. चिंता केवल अलगाववादी राजनीति करने वाले 2-3 लोगों को है.

उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में और जम्मू कश्मीर में भी हर्षोल्लास का विषय है। राज्य का आम युवा सरकार के इस फैसले से खुश है लेकिन डर के माहौल में स्वीकार नहीं कर पाता.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel