25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुच्छेद 370 हटने के बाद 30 अलगाववादी श्रीनगर से आगरा शिफ्ट

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. लगभग 30 अलगाववादियों के एक समूह को गुरुवार को विमान के जरिये श्रीनगर से आगरा ले जाया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. इस समूह में शामिल अलगाववादी पथराव संबंधी घटनाओं में शामिल रहे हैं और उनका इतिहास […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. लगभग 30 अलगाववादियों के एक समूह को गुरुवार को विमान के जरिये श्रीनगर से आगरा ले जाया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

इस समूह में शामिल अलगाववादी पथराव संबंधी घटनाओं में शामिल रहे हैं और उनका इतिहास गड़बड़ी पैदा करने का रहा है. वे कश्मीर घाटी में अलगाववादी समूहों के कथित सक्रिय सदस्य रहे हैं. उधर, आगरा से मिली खबरों के अनुसार, केंद्रीय कारागार में लगभग 30 अलगाववादियों को जम्मू कश्मीर से वायु मार्ग से आगरा स्थानांतरित किया गया है. उन्हें वायुसेना के एक विशेष विमान से उत्तर प्रदेश ले जाया गया और आगरा के केंद्रीय कारागार में बंद कर दिया गया. गुरुवार दोपहर जम्मू-कश्मीर से विशेष विमान कैदियों को लेकर आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट से केंद्रीय कारागार तक वाहनों में कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें लाया गया.

जिन वाहनों में कैदी सवार थे, उन वाहनों की खिड़कियों को कपड़े से बंद किया गया था. केंद्रीय कारागार की हाई सिक्योरिटी बैरक में इन कैदियों को रखा जायेगा. जेल के बाहर पीएसी के साथ पुलिस तैनात की गयी है. मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 तथा 35ए हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को भी मंजूरी मिल गयी है. इसके तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel