25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजीत डोभाल ने फिर किया श्रीनगर का दौरा, स्थानीय लोगों से की मुलाकात

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद आज फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर पहुंचे. डोभाल ने श्रीनगर के उस हिस्से में स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों से मुलाकात की जिसे पत्थरबाजों का गढ़ कहा जाता है.एनएसए ने श्रीनगर में पत्थरबाजों के गढ़ में लगभग दो घंटे बिताए और सीआरपीएफ के जवानों के […]

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद आज फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर पहुंचे. डोभाल ने श्रीनगर के उस हिस्से में स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों से मुलाकात की जिसे पत्थरबाजों का गढ़ कहा जाता है.एनएसए ने श्रीनगर में पत्थरबाजों के गढ़ में लगभग दो घंटे बिताए और सीआरपीएफ के जवानों के साथ खाना खाया.

इस बीच जम्मू-कश्मीर में हालात अब सामान्य होने लगे हैं. जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिनों के आभासी कर्फ्यू के बाद अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. शुक्रवार को प्रशासन ने जहां कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई, वहीं फोन और इंटरनेट सर्विस को भी आंशिक तौर पर बहाल किया गया है. इसके बाद जम्मू और श्रीनगर के बाजारों में हल्की हलचल रही.

लोग जुमे की नमाज अदा करने के बाद मस्जिदों से बाहर निकलते हुए देखे गए. कई जगह लोग अपनी अपनी जरूरत का सामान भी खरीदते नजर आए. प्रशासन की कोशिश है कि ईद उल अजहा के मद्देनजर लोगो को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

बता दें कि गुरुवार को पीएम ने कहा था, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के साथियों को भरोसा देता हूं कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और उनकी परेशानी भी कम होती चली जाएगी. इस बीच गुरुवार को घाटी में हालात सामान्य होते दिखे.

सीतारामयेचुरी एयरपोर्ट से भेजे गए वापस
शुक्रवार को सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई के महासचिव डी राजा को श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया. बाद में बाद में वापस दिल्ली भेज दिया गया. दोनों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. वाम दलों के नेता अपने पार्टी सहयोगियों से मिलने श्रीनगर गए थे.
येचुरी ने कहा कि उन्होंने हमें एक कानूनी आदेश दिखाया जिसमें श्रीनगर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं देने की बात कही गई थी. इसमें कहा गया था कि सुरक्षा कारणों से पुलिस संरक्षण में भी शहर में जाने की अनुमति नहीं है. बता दें कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को भी गुरुवार को को हिरासत में लिया गया था और श्रीनगर हवाईअड्डे से दिल्ली वापस भेज दिया गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel