28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात के रास्ते घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो, हाई अलर्ट पर भारतीय सेना

नयी दिल्ली: गुजरात स्थित कांडला बंदरगाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारतीय नौसेना हाई अलर्ट पर है और किसी भी तरीके के संभावित हमले से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि भारतीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के मुताबिक पाक प्रशिक्षित एसएसजी कमांडो या आतंकवादी गुजरात […]

नयी दिल्ली: गुजरात स्थित कांडला बंदरगाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारतीय नौसेना हाई अलर्ट पर है और किसी भी तरीके के संभावित हमले से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि भारतीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के मुताबिक पाक प्रशिक्षित एसएसजी कमांडो या आतंकवादी गुजरात सीमा पर कच्छ की खाड़ी की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिशों में लगे हैं.

गुजरात को दहलाने की साजिश
खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक उनका इरादा गुजरात में सांप्रदायिक अशांति फैलाने या फिर आंतकवादी हमला करने का है. सूचना के बाद से ही कांडला बंदरगाह की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. साथ ही तटरक्षक बलों ने भी इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. गुजरात सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं.


पाकिस्तान दे रहा युद्ध की धमकी

बता दें कि भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर लिए गए फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन पाने की कोशिशों में लगे पाकिस्तान को चीन के अलावा बाकी सभी जगहों से निराशा हाथ लगी है. चीन को छोड़ सभी देशों ने इस मसले को भारत का आंतरिक मामला बताकर इसका समर्थन किया है. इसके बाद से ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित तमाम कैबिनेट मंत्री भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी दे चुके हैं.

इमरान खान ने कहा कि भारत की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में नियमों के इतर एकतरफा फैसला लिया और घाटी में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस मसले पर भारत के पक्ष में खड़ा होकर दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालातों को पनपने दे रहा है. इमरान खान ने कहा कि यदि युद्ध होता है तो याद रखें कि दोनों परमाणु संपन्न देश हैं. इससे वैश्विक परिदृश्य में नुकसान होगा.

बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण

गौरतलब है कि भारत से जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने सतह से सतह तक मार करने वाले कम दूरी के बैलैस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया है. जानकारी के मुताबिक इसकी मारक क्षमता 290 किमी है. बैलैस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाबत पाकिस्तानी सशस्त्र बल के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने ट्वीट किया था. इस बीच ये खबर भी आई कि, पाकिस्तानी सेना ने गुरूवार सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे मेंढर और पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel