28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग का उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

गुडुरु (आंध्र प्रदेश) : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को चेरलोपल्ली और रापुरु के बीच देश की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग और वेंकटचलम और ओबुलवारीपल्ली के बीच विद्युतीकृत रेल लाइन का उद्घाटन किया. गुडुरु रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्मित यार्ड का उद्घाटन करने के अलावा, उपराष्ट्रपति ने गुडुरु और विजयवाड़ा के बीच एक नयी […]

गुडुरु (आंध्र प्रदेश) : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को चेरलोपल्ली और रापुरु के बीच देश की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग और वेंकटचलम और ओबुलवारीपल्ली के बीच विद्युतीकृत रेल लाइन का उद्घाटन किया.

गुडुरु रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्मित यार्ड का उद्घाटन करने के अलावा, उपराष्ट्रपति ने गुडुरु और विजयवाड़ा के बीच एक नयी इंटर-सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायी. नायडू ने 6.7 किलोमीटर लंबी सुरंग को इंजीनियरिंग का चमत्कार करार दिया और कहा कि यह माल ढुलाई के निर्बाध आवागमन के लिए कृष्णापट्टनम बंदरगाह और तटीय क्षेत्र के बीच रेल संपर्क प्रदान करेगा. 437 करोड़ रुपये की लागत से बने इस सुरंग में 44 ट्रॉली रिफ्यूज और 14 पारगमन बनाये गये हैं.

उपराष्ट्रपति ने शनिवार शाम को नवनिर्मित ओबुलवारीपल्ली-कृष्णापट्टनम लाइन को लेकर कहा, मैं इसको लेकर अभिभूत व भावुक हूं कि मेरे बचपन का सपना अब सच हो गया है. उन्होंने कहा, मैं भावुक हूं क्योंकि रेलवे लाइन मेरे पैतृक गांवों से गुजरती है जहां मैंने अपना बचपन बिताया. उस समय किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक दिन कोई ट्रेन इन पहाड़ियों से होकर गुजरेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel