26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा परिषद् सचिवालय में इन पदों पर निकली भर्ती, 11 अक्टूबर तक करें आवेदन

पटना: बिहार विधानसभा परिषद् सचिवालय में विभिन्न पदों की 103 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर दिये जाने वाले आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को दिया […]

पटना: बिहार विधानसभा परिषद् सचिवालय में विभिन्न पदों की 103 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर दिये जाने वाले आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को दिया जायेगा.

बता दें कि बिहार विधानसभा सचिवालय ने कुल 103 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इनमें से कार्यालय परिचारी के 96 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है वहीं क्रम पत्र वितरक के लिए कुल 07 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है.

शैक्षणिक योग्यता- उपरोक्त दोनों पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना अनिवार्य हो साथ ही उसे हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को साइकिल चलाना आता हो.

आयुसीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष रखी गयी है. आयुसीमा में आवश्यक छूट राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक दिया जायेगा. इस छूट का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगा. उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी तथा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं बिहार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदक शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेटबैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया :

उम्मीदवारों को वेबसाइटपर लॉगइन करना होगा. होमपेज खुलने दाई ओर विज्ञापन संख्या (वैकेंसी)सेक्शन में आएं.

यहां पर लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुलेगा.

इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें.

अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.

ध्यान रहे आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले उसमें दर्ज की गई सभी जानकारियों को पुन: जांच लें और यदि कोई बदलाव करना है, तो कर लें.

इसके बाद संतुष्ट होने के बाद आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें और ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

उम्मीदवार पद से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बिहार विधानसभा परिषद् सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.biharvidhanparishad.gov.in/ को विजिट करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel