24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगालः मुर्शिदाबाद में तिहरे हत्याकांड ने राजनीतिक रंग लिया, राज्यपाल ने राज्य सरकार को घेरा

मुर्शिदाबादः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक स्कूल शिक्षक और उसकी पत्नी तथा पुत्र की जघन्य हत्या के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. भाजपा तथा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस मामले में ममता बनर्जी सरकार को घेरा, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दावा किया कि शिक्षक आरएसएस से जुड़े थे. […]

मुर्शिदाबादः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक स्कूल शिक्षक और उसकी पत्नी तथा पुत्र की जघन्य हत्या के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. भाजपा तथा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस मामले में ममता बनर्जी सरकार को घेरा, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दावा किया कि शिक्षक आरएसएस से जुड़े थे. धनखड़ ने कहा कि यह घटना मानवता के लिए शर्मसार करने वाली है.
उन्होंने राज्य सरकार को जवाबदेही नहीं होने के लिए जिम्मेदार ठहराया. राज्यपाल ने पीटीआई से कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से घटना पर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए धनखड़ पर चुनिंदा तरीके से बोलने का आरोप लगाया और कहा कि वह जिस तरह से बात कह रहे हैं, किसी राज्यपाल को शोभा नहीं देता.
राज्यपाल ने कहा, एक शिक्षक, उसकी गर्भवती पत्नी तथा बेटे की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गयी. राज्य सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया.35 वर्षीय शिक्षक बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और आठ वर्षीय बेटे आंगन के शव मंगलवार को मुर्शिदाबाद के जियागंज में उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में मिले थे. उस समय दुर्गा पूजा चल रही थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यहां कहा कि अज्ञात उपद्रवियों ने तीनों की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार उसे एक डायरी का पन्ना मिला है जिसमें दंपती के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की बात सामने आ रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा, जांच जारी है. हम हर कोण से जांच कर रहे हैं. लेकिन हमें इस तरह का कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि वह किसी संगठन या राजनीतिक दल के सदस्य या समर्थक थे या नहीं.
राज्यपाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने धनखड़ पर राज्य में हिंसा की घटनाओं पर चुनिंदा तरीके से बयान देने का आरोप लगाया. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, इससे ज्यादा जघन्य क्या हो सकता है? संघ के कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी तथा उनके आठ वर्षीय पुत्र की मुर्शिदाबाद में नृशंस तरीके से हत्या कर दी गयी. किसी राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को अच्छा कैसे माना जा सकता है जब आम आदमी की जान सुरक्षित नहीं है?
दीदी आपके शासन में क्या हो रहा है. विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के पार्टी मामलों के प्रभारी भी हैं. धनखड़ ने कहा, मैं मुर्शिदाबाद जिले में एक स्कूल शिक्षक, उनकी पत्नी और उनके बेटे की अमानवीय , नृशंस हत्या से दुखी और स्तब्ध हूं. यह राज्य की स्थिति और पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था का हाल बयां करती है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करके घर का वीडियो साझा किया जिसमें फर्श पर खून के धब्बे देखे जा सकते हैं. पात्रा ने ट्वीट किया, चेतावनी : नृशंस वीडियो. इसने मेरी अंतरात्मा को झकझोर दिया है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संघ कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल, उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी और बच्चे की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गयी. उदारवादियों की तरफ से एक भी शब्द नहीं आया. 59 उदारवादियों ने ममता को एक भी पत्र नहीं लिखा.
गौरतलब है कि देशभर के 49 जानेमाने लोगों ने जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में भीड़ हत्या की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel