25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर के बाजार में आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड से हमला, 15 नागरिक घायल

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एक बाजार में आतंकवादियों ने सोमवार को ग्रेनेड हमला किया. इस आतंकी वारदात में 15 नागरिकों के घायल होने की सूचना है. सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती […]

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एक बाजार में आतंकवादियों ने सोमवार को ग्रेनेड हमला किया. इस आतंकी वारदात में 15 नागरिकों के घायल होने की सूचना है. सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, ये हमला श्रीगनर केहरि सिंह हाई स्ट्रीटमें हुआ है. पुलिस ने बताया कि हमला भीड़-भाड़ वाले बाजार में दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर हुआ. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका लेकिन वह सड़क के एक किनारे जाकर गिरा. ग्रेनेड विस्फोट की चपेट में आम नागरिक आ गए.
वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घर लिया है. गहन जांच किया जा रहा है. बता दें कि कश्मीर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है. सुरक्षा बलों पर यह हमला जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में विभाजित किए जाने का फैसला लागू किए जाने के चार दिन बाद किया गया है. आतंकवादी लगातार लोगों में खौफ फैलाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
इससे पहले 29 अक्तूबर को आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी के अनंतनाग और बारामूला जिले में आतंकियों ने ताबड़तोड़ वारदातें अंजाम दी थीं. आतंकियों ने कटड़ा निवासी एक ट्रक चालक की हत्या कर दी, जबकि सोपोर में बस स्टैंड के नजदीक दो बार ग्रेनेड हमले किए. ये दोनों घटनाएं यूरोपीय यूनियन के सांसदों के कश्मीर दौरे से एक दिन पहले अंजाम दी गई थीं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel