28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र में CM कौनः सामना के जरिए शिवसेना का हमला, विधायकों के खरीद फरोख्त का लगाया आरोप

मुंबईः महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात को लेकर भाजपा और शिवसेना में तनातनी अपने चरम पर है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक गतिरोध अब उस मुकाम पर आ गया है, जब फैसला सिर्फ एक कदम दूर है. इसी बीच शिव सेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा पर हमला बोला […]

मुंबईः महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात को लेकर भाजपा और शिवसेना में तनातनी अपने चरम पर है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक गतिरोध अब उस मुकाम पर आ गया है, जब फैसला सिर्फ एक कदम दूर है. इसी बीच शिव सेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा पर हमला बोला है.

सामना के संपादकीय में कहा है कि कई ‘निवर्तमान’ मंत्रियों को अपनी सरकारी गाड़ी और बंगला जाने की चिंता है. शिवसेना ने कहा है कि राज्य की जनता एक सुर में मांग कर रही है कि कुछ भी हो महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होना चाहिए. जिसके पास आंकड़ा होगा, वो सरकार भी बनाए और मुख्यमंत्री भी बनाए, ये हमारा भी मत है.

विधायकों के टूटने का डर झेल रही शिवसेना ने बिना नाम लिये बीजेपी पर हमला बोला है. शिवसेना ने सामना में लिखा है कि कुछ लोग नए विधायकों से संपर्क कर ‘थैली’ की भाषा बोल रहे हैं और ऐसी शिकायतें बढ़ रही है. शिवसेना ने कहा है कि पिछली सत्ता का उपयोग अगली सत्ता के लिए ‘थैलियां’ बांटने में हो रहा है. पर किसानों के हाथ कोई दमड़ी भी रखने को तैयार नहीं है. इसीलिए महाराष्ट्र के किसानों को शिवसेना की सत्ता चाहिए.

सामना में लिखा गया है कि महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा धूमिल करके यहां पर कोई राज नहीं कर सकता. इसके लिए शिवसेना वहां तलवार लेकर खड़ी है.बगैर बीजेपी के नाम लिए विधायकों को खरीदने के लिए पैसे बांटने का भी आरोप लगाया है. शिवसेना ने सामना में लिखा है, ‘’बीजेपी जिस ‘महायुति’ की बात कर रही है वो आकार में बड़ी हो फिर भी उसमें शामिल कई दलों के एक भी विधायक नहीं हैं.

ये बगैर विधायकों का ‘महामंडल’ परसों राज्यपाल से मिला और सरकार गठन के बारे में चिंता व्यक्त की. ये चिंता राज्य की कम, अगली सरकार में अपनी स्थिति क्या होगी, इस पर ज्यादा थी. ये बिना विधायकों वाले महामंडल कल दूसरी सरकार के आने पर पिछला सब कुछ भुलाकर नई सरकार में शामिल नजर आएंगे.

शिवसेना ने कहा, भ्रष्टाचार और जुल्म करके कोई राजनीति करेगा और क्षणभंगुर सत्ता का उपयोग करके तोड़-फोड़ करनेवाला होगा तो उस पतित को जनता नहीं छोड़ेगी. सत्ता स्थापना के निमित्त पतितों के जोर से बांग देने का मामला शुरू हो गया है. जिनका बीजेपी, हिंदुत्व की विचारधारा से रत्ती भर भी संबंध नहीं है, ऐसे कुछ ‘पतित’ नए विधायकों से संपर्क करके ‘थैली’ की भाषा बोल रहे हैं.

राज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी नेता, शिव सेना विधायकों का भी बैठक

मुंबई में आज का दिन राजनीतिक घटनाक्रमों से भरा रहने वाला है. बीजेपी के नेता आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. बीजेपी नेता राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. बुधवार को बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि जल्दी ही लोगों को खुशखबरी सुनने को मिलेगी. बीजेपी ने खुशखबरी सुनाने की बात तो कह दी, लेकिन आंकड़ों का ब्यौरा नहीं दिया.

इधर, बीजेपी राज्यपाल से मिलने जा रही है तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दोपहर 12 बजे पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है. शिवसेना को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. इस बैठक के जरिए शिवसेना एकजुटता दिखाने की कोशिश करेगी. पार्टी विधायकों के साथ बैठक के बाद शिवसेना अपने विधायकों को फाइव स्टार होटल में ठहरा सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel