22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र विधानसभा: क्या होगी अजित पवार की सियासी हैसियत, गठबंधन में मिलेगी जगह?

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन की रुपरेखा तैयार हो चुकी है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के संयुक्त विधायक दल ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया है. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा जिसकी हो रही है वो हैं दो दिन पहले एनसीपी से बगावत कर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले अजित पवार […]

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन की रुपरेखा तैयार हो चुकी है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के संयुक्त विधायक दल ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया है. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा जिसकी हो रही है वो हैं दो दिन पहले एनसीपी से बगावत कर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले अजित पवार की.

बगावती रूख त्याग एनसीपी में वापस आए अजित

हालांकि अब एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार अपना बगावती रूख त्यागकर पार्टी में वापस आ चुके हैं लेकिन चर्चा इस बात की है कि अब पार्टी में उनकी हैसियत क्या होगी. उन्होंने कल उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और शरद पवार खेमे में वापस लौट गए. नाराज शरद पवार ने कहा कि मैंने उन्हें माफ कर दिया है.

सब जानते हैं कि पार्टी में अब उनका वो कद नहीं रहा जो बीजेपी के साथ जाने से पहले था. सियासी अटकलों के बीच लगातार पार्टी और परिवार की तरफ से डैमेज कंट्रोल के तहत ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि सबकुछ ठीक है.

विधानसभा के विशेष सत्र में दिखी पार्टी की एकता

पार्टी और परिवार एकजुटता दिखाने की पूरजोर कोशिश कर रहा है और इसकी बानगी दिखी बुधवार को सुबह राज्यपाल द्वारा बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान. जब अजित पवार यहां पहुंचे तो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई का स्वागत बड़ी गर्मजोशी के साथ किया. सुप्रिया सुले ने अजित पवार को गले लगाया और उनके पांव भी छुए. भाई-बहन ने इस दौरान मीडिया से मुलाकात भी की.

रोहित पवार बोले- अजित अब भी एनसीपी में हैं

वहीं पवार परिवार से शरद पवार के पोते रोहित पवार ने कहा कि अजित पवार पार्टी और परिवार में लौट आए हैं और हम उनका स्वागत करते हैं. वो आज यहां है और हमेशा एनसीपी का हिस्सा बने रहेंगे. रोहित ने कहा कि हमलोग आगे भी उनके मार्गदर्शन में काम करते रहेंगे. हालांकि ये सब जानते हैं कि पार्टी में उन्हें अपना पुराना कद हासिल करने में लंबा वक्त लगेगा.

अजित पवार की विश्वास हासिल करने की कोशिश

इसी बीच विधानसभा परिसर में ही अजित पवार एनसीपी के दर्जन भर विधायकों के साथ मीडिया के सामने आए. यहां विधायकों ने नारा लगाया कि अजित तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं. हालांकि ये कहना जल्दबाजी होगी कि अजित पवार ने पूरी तरह से अपना कद खो दिया है. वो लंबे समय से महाराष्ट्र की सियासत में हैं और शरद पवार से इतर उन्होंने अपना समर्थन हासिल किया है.

अगर वो बीजेपी के साथ नहीं जाते तो इस गठबंधन में उनका उपमुख्यमंत्री का पद पक्का था. लेकिन वो हासिल नहीं हो पाया. हालांकि शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार को महा विकास अगाड़ी गठबंधन में उचित और सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel