26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली चुनाव में आज लगेगा बिहार का तड़का, पहली बार रैली में साथ दिखेंगे नीतीश और अमित शाह

नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल और उनके प्रमुख नेता काफी जोरशोर से जुटे हैं. आज से प्रचार समाप्त होने तक यानी गुरुवार तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दर्जनभर से अधिक रैलियां होनी है. इनमें पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया की रैली भी शामिल है, लेकिन जिस […]

नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल और उनके प्रमुख नेता काफी जोरशोर से जुटे हैं. आज से प्रचार समाप्त होने तक यानी गुरुवार तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दर्जनभर से अधिक रैलियां होनी है. इनमें पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया की रैली भी शामिल है, लेकिन जिस रैली की चर्चा दिल्ली से बिहार तक है वह है दिल्ली की बुराड़ी रैली.
दरअसल, 2 फरवरी (रविवार) शाम चार बजे दिल्ली के बुराड़ी इलाके में होने वाली रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे. इस साझा रैली पर दिल्ली के साथ बिहार की भी नजरें रहेंगीं. यहां से जदयू के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार हैं. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व दिल्ली के प्रभारी संजय कुमार झा के मुताबिक, ये पहली बार होगा जब सीएम नीतीश कुमार किसी चुनावी रैली में अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे.
बुराड़ी के अलावा संगम विहार में भी जदयू उम्मीदवार मैदान में है. नीतीश कुमार की दूसरी रैली संगम विहार में होगी और मंच पर उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे. दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा और जद(यू) में गठबंधन हुआ है जिसके तहत नीतीश की पार्टी जद(यू) को बुराड़ी और संगम विहार की सीट दी गई है. दोनों पार्टियों की रणनीति दिल्ली में बिहारी वोटरों का मत हासिल करना है. ऐसे में अगर नीतीश कुमार चुनावी समर में अमित शाह के साथ उतरते हैं तो बड़ा सियासी असर देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में बिहार का दंगल
दिल्ली के चुनावी अखाड़े में इस बार बिहार का दंगल दिलचस्प है. बीजेपी ने जेडीयू को साथ में लिया है तो कांग्रेस ने आरजेडी के सहारे पूर्वांचल के वोटरों को साधने की कोशिश की है. गठबंधन के तहत बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट जेद(यू) के पास है तो सीमापुरी सीट लोजपा को दी गयी है. कांग्रेस ने भी राजद से गठबंधन किया है और चार विधानसभा सीटों बुराड़ी, किराड़ी, उत्तम नगर और पालम से राजद लड़ रही है.
असल में इन चारों सीटों पर पूर्वांचली वोटर काफी संख्या में हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हो रहा है जब क्षेत्रीय पार्टियां इस चुनाव में प्रभावी भागीदारी दिखा रही हैं. बुराड़ी में टक्कर राजद और जद(यू) के बीच है. हालांकि यहां से पिछली बार आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी.
प्रशांत किशोर फैक्टर!
एक तरफ जहां बिहार की राजनीति के रणनीतिकार प्रशांत किशोर दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बना रहे हैं. वहीं बीजेपी को एनडीए के सीएम नीतीश कुमार का साथ मिला है. जहां नीतीश कुमार की पार्टी के ही नेता प्रशांत किशोर आम आदमी पार्टी के लिए रणनीति बना रहे हैं, वहीं अब खुद नीतीश कुमार दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए उतर गए हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel